यूट्यूबर Devraj Patel की मौत के बाद वायरल हो रहा आखिरी पोस्ट, वीडियो में फैंस को पहले ही कह दिया था ‘बॉय’
छत्तीसगढ़ के पॉपुलर यूट्यूबर देवराज पटेल ने 22 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. उनकी मौत के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Dil Se Bura Lagta Hai YouTuber Devraj Patel: छत्तीसगढ़ के पॉपुलर कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल के फैंस के लिए बुरी खबर है. देवराज की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ‘दिल से बुरा लगता है’ के नाम से पॉपुलर हुए देवराज की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. अगर आप उनके बारे में नहीं जानते है तो चलिए आपको बताते है.
देवराज पटेल की सड़क हादस में हुई मौत
देवराज पटेल ने 22 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3:30 बजे जब हादसा हुआ तब देवराज पिछली सीट पर बैठे थे. एक अधिकारी ने कहा, वह एक वीडियो फिल्माने के बाद नवा रायपुर से लौट रहे थे. उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी और उसके बाद उनकी मौत हो गई.
कौन है देवराज पटेल?
देवराज पटेल महासमुंद के दाब पाली गांव के रहने वाले थे. उनका पूरा परिवार दाब पाली गांव में रहता है. पिता पेशे से किसान हैं. उनके एक और भाई है, जिसका नाम हेमंत पटेल हैं. रायपुर में वे कमेडी से जुड़े वीडियो बनाने के सिलसिले में रहते थे. यूट्यूब पर देवराज काफी फनी वीडियो बनाते थे. यूट्यूब पर उनके 446k फॉलोअर्स है और हर वीडियो पर खूब सारे लाइक्स है. अबतक उन्होंने 108 वीडियोज यूट्यूब पर पोस्ट किए थे. उन्होंने कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम किया था. पढ़ाई की बात करें तो वो ग्रेजुएशन कर रहे थे.
देवराज पटेल का आखिरी वीडियो
देवराज पटेल ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. ये उनका आखिरी वीडियो बन गया. वीडियो में वो कहते है, हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया है कि लोगों को समझ नहीं आता कि मुझे क्यूट बोले या क्यूटिया. जिसके बाद वो सबको बॉय कहते है. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, बॉय बोलकर हमेशा के लिए चला गया.