25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं ईशा रेखी जिन्हें डेट कर रहे हैं सिंगर बादशाह! अमिताभ बच्चन संग विज्ञापन में कर चुकी हैं काम

ईशा रिखी एक लोकप्रिय पंजाबी अभिनेत्री हैं जो साल 2013 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने Jatt Boys Putt Jattan De (2013) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले 2011 में, उन्हें प्रीत हरपाल के म्यूजिक वीडियो बीए फेल में चित्रित किया गया था.

रैपर और सिंगर बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बादशाह को अपना प्यार मिल गया है. वो ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. बादशाह और उनकी पत्नी जैस्मीन के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है और दोनों साल 2020 से ही अलग रह रहे हैं. अब उनके ईशा के साथ रिश्ते में होने की चर्चा है. बादशाह की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में इन खबरों के सामने आने के बाद लोग यह जानना चाहते हैं कि ईशा रिखी कौन हैं?

कौन हैं ईशा रिखी? Who is Isha Rikhi

ईशा रिखी एक लोकप्रिय पंजाबी अभिनेत्री हैं जो साल 2013 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने Jatt Boys Putt Jattan De (2013) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले 2011 में, उन्हें प्रीत हरपाल के म्यूजिक वीडियो बीए फेल में चित्रित किया गया था. 2014 में ईशा ने हैप्पी गो लकी (2014) की थी जो एक बड़ी व्यावसायिक फिल्म बनकर उभरी थी. दर्शकों से उन्हें सकारात्मक समीक्षा मिली थी.

अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं विज्ञापन

साल 2016 में उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल और एमी विर्क अभिनीत फिल्म अरदास में एक युवा लड़की की भूमिका निभाई थी. फिल्म को व्यावसायिक सफलता हासिल हुई. 2018 में उन्होंने राघव जुयाल के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म नवाबजादे की. फिल्मों में आने से पहले ईशा मदर डेयरी आइसक्रीम, मैडम, दक्षिण भारतीय साड़ी के लिए वस्त्र मंदिर, मीना बाजार, आरएमकेवी साड़ी जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के लिए प्रिंट के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स के लिए एक विज्ञापन भी किया है.

Also Read: रणवीर सिंह से अलग होने की अफवाहों के बीच सामने आया दीपिका का बयान, बोलीं- मेरे पति एक हफ्ते के लिए…
ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं बादशाह? Badshah dating Isha Rikhi

बादशाह का ईशा का रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. यह जोड़ी पिछले एक साल से एकदूसरे को डेट कर रही है. बादशाह एक पार्टी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ईशा से मिले थे और उनका साथ सिंगर को अच्छा लगा. वेबसाइट से एक सूत्र ने खुलासा किया कि,”दोनों को फिल्मों और संगीत का में रुचि है, दोनों को एकदूजे का साथ अच्छा लगा. बादशाह और ईशा ने अपने-अपने परिवारों को अपने रिश्ते के बारे में पहले ही बता दिया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें