कौन हैं करिश्मा तन्ना के होनेवाले पति वरुण बंगेरा? ऐसी है दोनों की लवस्टोरी

जानीमानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 11:07 AM
an image

जानीमानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. पिछले साल नवंबर में एक समारोह में शामिल होने के बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को हल्दी सेरेमनी थी और शुक्रवार यानी आज हल्दी सेरेमनी हैं. वहीं फैंस जानना चाहते हैं कि करिश्मा तन्ना के होनेवाले पति कौन हैं?

कौन हैं वरुण बंगेरा? Who is Varun Bangera

वरुण बंगेरा मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं, जो तब से सुर्खियों में हैं जब से टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की उनके साथ सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कथित तौर पर वरुण वीबी कॉर्प के साथ काम करते हैं और 2010 से कंपनी से जुड़े हुए हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वरुण एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.

वरुण का है प्राइवेट अकाउंट

वरुण का इंस्टाग्राम पर 400 से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक प्राइवेट अकाउंट है. उन्होंने कनाडा के ओटावा में कार्लटन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वरुण ने एक विदेशी यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस, व्यवसाय प्रशासन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

ऐसी है लवस्टोरी

करिश्मा और वरुण एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एकदूसरे से मिले थी. दोनों को एकदूसरे का साथ अच्छा लगा और फिर दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया. यह जोड़ी शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर सीरीयस रही है. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया. बताया जा रीा है कि दुल्हन कथित तौर पर बिदाई की रस्मों के लिए सोने की कढ़ाई वाली कांजीवरम साड़ी पहनेगी.

Also Read: पलक तिवारी जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू! इस सुपरस्टर के अपोजिट दिखेंगी स्टारकिड
फाइव स्टार होटल में होगी शादी

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, शादी शनिवार शाम मैक्सिमम सिटी के एक फाइव स्टार होटल में होनी है. इस फंक्शन में करिश्मा तन्ना के कुछ करीबी दोस्त अनीता हसनंदानी, रिधिमा पंडित और एकता कपूर सहित कई सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि, शादी में परोसा जाने वाला भोजन तीन दिनों तक शाकाहारी रहेगा.

Exit mobile version