एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनिशप का खुलासा करने के बाद रिश्ते की स्थिति के बारे में खुलने के बाद से 'ललित मोदी' नाम का दौर चल रहा है. यह नाम जाना-पहचाना लग सकता है, लेकिन कई लोग अभी भी नहीं जानते कि ललित मोदी वास्तव में कौन हैं.
Sushmita Sen and Lalit Modi affair | instagram
ललित मोदी वो शख्स है जिन्होंने साल 2008 में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग - इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना करके देश को लीग क्रिकेट से जोड़ा था. ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram
वह 2005-10 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (2005-09 और 2014-15) के अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram
मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के फाउंडर बनकर मोदी ने बड़े बिजनेस में एंट्री की. उनके शुरुआती व्यवसाय में 1993 में भारत में डिज्नी कंटेंट का प्रसारण करने के लिए वॉल्ट डिज़नी के साथ एक संयुक्त उद्यम शामिल था. वह 1994 में ईएसपीएन के अखिल भारतीय वितरक भी थे.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram
उन्होंने 2009 में बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा गेम चेंजर ऑफ द डिकेड और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा स्पोर्ट्स में दूसरा सबसे शक्तिशाली भारतीय जैसे कई खिताब जीते हैं.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram
बता दें कि ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने प्रेम संबंधों की पुष्टि की. लंदन में रह रहे ललित मोदी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर कंफर्म किया कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram
गौरतलब है कि ललित मोदी की पहली शादी मीनल से साल 1991 में हुई थी. ललित अपनी शादी को लेकर काफी लाइमलाइट में थे. मीनल पहले से एक बच्ची की मां थी. दोनों के बीच 9 साल का अंतर था. दोनों के दो बच्चे हैं. साल 2018 में मीनल का कैंसर से निधन हो गया था.
Sushmita Sen and Lalit Modi | instagram