13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: कौन हैं मितेश? वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में इस शख्स से मांगी माफी

Who is Mitesh: मितेश कोई और नहीं बल्कि वही शख्स है जिससे वैशाली शादी करनेवाली थीं. मितेश कैलिफोर्निया के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेनेवाले थे. इस घटना से ठीक एक दिन पहले वैशाली भी अपनी शादी से पहले बाकी लड़कियों की तरह ही खुश थी.

जानीमानी टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की आत्महत्या की खबर ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. वैशाली ने शनिवार रात इंदौर के खंडवा रोड स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली. वैशाली की मौत के बाद पुलिस को 5 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की कई परेशानियां बताई हैं. वैशाली ने सुसाइड नोट में मितेश नामक शख्स का जिक्र करते हुए उससे माफी मांगी है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि मितेश कौन हैं, जिससे वैशाली अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में माफी मांगना नहीं भूल पाई.

कौन हैं मितेश (Who is Mitesh)

मितेश कोई और नहीं बल्कि वही शख्स है जिससे वैशाली शादी करनेवाली थीं. मितेश कैलिफोर्निया के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेनेवाले थे. इस घटना से ठीक एक दिन पहले वैशाली भी अपनी शादी से पहले बाकी लड़कियों की तरह ही खुश थी. वो मुंबई जाकर वैशाली ने यह खतरनाक कदम उठाने से ठीक एक दिन पहले अपने करीबी दोस्तों विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा से अपनी शादी के बारे में काफी बातें भी की थीं.

वैशाली ठक्कर ने लिखी थी ये बात

वैशाली टक्कर ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए सुसाइड नोट में लिखा था, ‘I Quit Maa. लव यू पापा मम्मा. मुझे दुख है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन सकी. कृपया राहुल और उनकी पत्नी को सजा दिलवाएं,मानसिक रूप से राहुल और दिशा ने मुझे 2.5 साल तक प्रताड़ित किया, नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी,आपको मेरी शपथ है, खुश रहो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहो कि मुझे माफ कर दो.’

Also Read: केन्या में बच्चों की हालत देख भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए…
शादीशुदा है राहुल नवलानी

वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है, जिसका पूरा नाम राहुल नवलानी है. राहुल का घर वैशाली के पड़ोस में है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. राहुल ने वैशाली को इतना प्रताड़ित किया कि एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी खत्म करने का सबसे बड़ा और खतरनाक फैसला ले लिया. वैशाली और मितेश की शादी होने वाली थी और उनकी खुशी राहुल को बर्दाश्त नहीं हो रही थी.आपको बता दें कि राहुल न सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि दो बच्चों का पिता भी है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि राहुल ने मुझे दोस्ती में धोखा दिया. उन्होंने कहा कि राहुल ने धोखे से फोटो खींचकर मंगेतर मितेश को भेज दिया ताकि वैशाली की शादी न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें