17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohini Dey: कौन हैं मोहिनी डे, जिनका AR Rahman संग जुड़ रहा नाम

Mohini Dey Personal Life: संगीत जगत के दिग्गज एआर रहमान ने जैसे ही सायरा बानो संग अपनी तलाक की घोषणा की. वैसे ही बाद उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की जानकारी दी. आइए जानें कौन हैं मोहिनी डे और क्या है उनका करियर.

Mohini Dey Personal Life: एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की. संयोग से उसी दिन सिंगर के साथ सालों तक काम करने वाली बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने तलाक की अनाउंसमेंट की. चीजें साथ होने से फैंस कंफ्यूज हो गए और दोनों का नाम साथ जोड़ने लगे. हालांकि रहमान की वकील ने कहा कि दोनों घटनाएं अलग-अलग है. इसे जोड़ना का कोई मतलब नहीं है. आइये जानते हैं मोहिनी के बारे में.

कौन हैं मोहिनी डे

मोहिनी डे कोलकाता की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. वह गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज और कोक स्टूडियो इंडिया का भी हिस्सा हैं. उन्होंने कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में एआर रहमान संग परफॉर्म किया है. इंस्टाग्राम पर मोहिनी के 524k फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को हर एक अपडेट शेयर करती हैं.

इन स्टार्स के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं मोहिनी डे

यह मोहिनी के पिता ही थे, जिन्होंने 3 साल की उम्र से पहले ही संगीत में उनकी प्रतिभा को देख लिया था और उन्हें इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने 11 साल की उम्र में परफॉर्म करना शुरू किया और साल 2023 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया. उन्होंने स्टीव वाई, मार्को मिनेमैन, ड्रीम थिएटर के जॉर्डन रूडेस, जेसन रिचर्डसन, देवा बुदजाना, जाकिर हुसैन, शिवमणि, एआर रहमान और विलो स्मिथ जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ परफॉर्म किया है.

Also Read- AR Rahman Divorce: एआर रहमान संग निकाह के 29 साल बाद क्यों पत्नी सायरा बानो ने तोड़ा रिश्ता, प्रेस नोट में किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें