18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 5 spin off Kuch Toh Hai : कौन हैं कृष्‍णा मुखर्जी, मौनी रॉय संग हो चुकी है तुलना

who is mouni roy lookalike krishna mukherjee play lead in kuch toh hai naagin 5 spin off surbhi chandna bud: एक्‍ट्रेस कृष्‍णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) जल्‍द ही बंद होनेवाला है. शो का स्पिन ऑफ 'कुछ तो है नागिन एक नए रंग में' (Kuch Toh Hai Naagin 5 Spin Off) जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है.

Who Is Krishna Mukherjee : एक्‍ट्रेस कृष्‍णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) जल्‍द ही बंद होनेवाला है. शो का स्पिन ऑफ ‘कुछ तो है नागिन एक नए रंग में’ (Kuch Toh Hai Naagin 5 Spin Off) जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है. इस बार शो में लीड रोल हर्ष राजपूत और कृष्‍णा मुखर्जी निभानेवाले हैं. शो को प्रोमो सामने आ चुका है जिससे साफ है कि वो सुरभि चंदना की बेटी का किरदार निभाएंगी. 7 जनवरी से यह शो ऑनएयर होने जा रहा है.

कृष्णा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2014 में चैनल वी के शो ‘झल्ली अंजलि’ से की थी. उन्‍होंने शो में शीना का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2015 में वो दो शोज ये है आशिकी और ट्विस्‍ट वाला लव में दिखीं थीं. ट्विस्‍ट वाला लव में वो आर्शिया के किरदार में नजर आई थी. हालांकि दोनों ने सीरीयल्‍स से उन्‍हें कोई खास पहचान नहीं मिली.

कृष्‍णा मुखर्जी को असल पहचान एकता कपूर के चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ से मिली. शो में उन्‍होंने लीड जोड़ी दिव्‍यांका त्र‍िपाठी और करण पटेल की बहू का किरदार निभाया था. शो में उनकी शादी आदित्‍य के किरदार से होती है जो घर चलाने के साथ साथ एक बिजनेस वूमेन के तौर पर उभरती है. उनके किरदार का सराहा गया था.

Also Read: सुरभि चंदना ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का दिखा हॉट अंदाज, Photos

कृष्‍णा मुखर्जी को इंडस्‍ट्री में पहचान मिलने के बाद उनकी तुलना मौनी रॉय से की गई. उनकी तसवीरें वायरल होने के बाद फैंस ने कहना शुरू कर दिया था कि वो काफी हद तक मौनी रॉय की तरह दिखती हैं. हालांकि कृष्‍णा को यह बात पसंद नहीं आई थी. हालांकि उन्‍होंने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था कि, मौनी रॉय बहुत टैलेंटिड और खूबसूरत हैं, तो ऐसे में तुलना अच्‍छी नहीं लगती है. मुझे जब कोई उनका हमशक्‍ल कहता है तो मुझे अच्‍छा नहीं लगता.’

उन्‍होंने कहा था,’ लोग ये कहें कि हमदोनों एकजैसे दिखते हैं वो ठीक है, लेकिन कोई ये कहे कि मैं उनकी हमशक्‍ल हूं, ये सही नहीं है. मैं अपनी पहचान बनाना चाहती हूं, मुझे इस तरह की अटेंशन नहीं चाहिए.’ बता दें कि फैंस बेसब्री से उन्‍हें नागिन में देखने को इंतजार कर रहे हैं. शो में कृष्‍णा का लुक थोड़ा डिफ्रेंट होगा और हर्ष राजपूत के साथ उनका लव एंगल दिखाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें