भारत की सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली है और वो एक शिक्षक और मॉडल है. 63 देशों की महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए सरगम ने ये खिताब अपने नाम किया.
मिसेज पोलिनेशिया को ‘फर्स्ट रनर-अप (प्रथम उपविजेता)’ और उसके बाद मिसेज कनाडा को ‘सेकेंड रनर-अप (दूसरी उपविजेता)’ घोषित किया गया. मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की. पोस्ट में कहा गया, ‘लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास खिताब वापस आ गया है.
कार्यक्रम के बाद एक वीडियो में जम्मू कश्मीर की रहने वालीं मिसेज वर्ल्ड Sargam Kaushal ने कहा, ‘हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड. आखिरी बार अदिति गोवित्रिकर ने साल 2001 में खिताब जीता था.
सरगम कौशल की उम्र 32 साल की है और उन्होंने फाइनल राउंड के लिए भावना राव द्वारा डिजाइन किया गया एक गुलाबी स्लिट चमकदार गाउन पहना था. सरगमने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
सरगम कौशल के पति नेवी ऑफिसर है और उनकी शादी साल 2018 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा है.