Prabhat Khabar Sunday Special: कौन हैं इंटरनेट सेंसेशन यशराज मुखाटे? ‘कोकिलाबेन रैप’ बनाकर रातोंरात हुए फेमस, VIDEO

Prabhat Khabar Sunday Special, who is yashraj mukhate know about new internet sensation musician famous for kokilaben rap song bud: इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चर्चित टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन का है. जिसमें कोकिलाबेन (Kokilaben rap song ) अपनी दोनों बहुओं राशि और गोपी बहू का डांट रही हैं. वजह है किसी ने खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया था. अब म्‍यूजिशियन यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने इस वीडियो में म्‍यूजिक डालकर इसे रैप बना दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 4:22 PM

Yashraj Mukhate Video: इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चर्चित टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक सीन का है. जिसमें कोकिलाबेन (Kokilaben rap song ) अपनी दोनों बहुओं राशि और गोपी बहू का डांट रही हैं. वजह है किसी ने खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया था. अब म्‍यूजिशियन यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने इस वीडियो में म्‍यूजिक डालकर इसे रैप बना दिया है. इस वीडियो के सामने आते ही वह चर्चा में आ गये हैं.

स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ये वीडियो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह खुद भी कई सीरीयल्‍स में काम कर चुकी हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्‍मृति ईरानी ने कैप्‍शन में लिखा था- ‘क्‍या से क्‍या हो गया देखते देखते.’ इस वीडियो पर हिना खान और रिद्धिमा पंडित जैसे कई सेलेब्‍स ने कमेंट किया था.

एक दिन में बढ़े लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स

यशराज मुखाटे वैसे तो सोशल मीडिया पर चर्चित नाम है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने अपने फैंस को 1 लाख फॉलोवर्स हो जाने पर लोगों को थैंक्यू बोला था. इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस में इजाफा होने पर सिर्फ 24 घंटे लगे. इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इसकी वजह से साथ निभाना साथिया के किरदार भी सुर्खियों में आ गये हैं.

कौन है यशराज

बता दें कि यशराज मुखाटे एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं. वह लगातार ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके इस्टाग्राम ऐसे कई ऐसे वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे. वह बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रियेट कर चुके हैं. इससे पहले उनका विक्‍की कौशन की फिल्‍म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के गाने ‘हाउज़ द जोश’ का रिएक्रिएशन भी वायरल हो चुका है.

Also Read: समुद्र किनारे कुछ यूं नजर आईं सारा अली खान, फैंस बोले- अब लड़कों का क्‍या होगा?

क्‍या है इस वीडियो में

इस वीडियो में ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. वह कुकर में बिना चने डाले उसे गैस पर चढ़ाये जाने को लेकर दोनों बहुओं को डांट रही है. कोकिलाबेन के इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने रैप के साथ मजेदार बना दिया है. उन्‍होंने इस बातचीत के बैकग्राउंड में पेपी ट्यून एड कर दिया है. साथ ही कुछ हिपहॉप नोट्स भी एड कर दिये हैं.

सिंक में नहाते हुए…

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो बरतन आपस में बात कर रहे हैं. एक शीशे का गिलास और एक स्‍टील का. आप भी देखें यह वीडियो जो वाकई मजेदार है. इस वीडियो को arpitdailyvlogs नामक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version