12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है Zainab Ravdjee, जो बनेंगी साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की छोटी बहू

Who Is Zainab Ravdjee: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी संग अपनी सगाई अनाउंस की. उन्होंने ड्रीमी फोटोज भी शेयर की. आइये जानते हैं कौन है साउथ सुपरस्टार की होने वाली बहू.

Who Is Zainab Ravdjee: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के घर डबल खुशियां आने वाली है. जी हां नागा चैतन्य जहां शोभिता धूलिपाला संग 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. वहीं अब उनके छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने भी जैनब रावदजी संग अपनी सगाई अनाउंस कर दी. एक्टर ने मंगेतक संग कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर किए. नागार्जुन ने एक बयान में यह खुशखबरी फैंस संग शेयर की. एक्टर ने कहा, ”फिलहाल शादी की डेट्स डिसाइड नहीं हुई है.”

कौन है नागार्जुन अक्किनेनी की छोटी बहू जैनब रावदजी

जैनब रावदजी बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. वह कथित तौर पर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अग्रणी हैं. इसके अलावा जैनब एक आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने अपनी लाइफ भारत, दुबई और लंदन जैसे शहरों में बिताया है. पेंटिंग में भी जैनब काफी एक्सपर्ट हैं. उनके काम को हैदराबाद में आयोजित ‘रिफ्लेक्शन्स’ सहित कई प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किया गया है.

नागार्जुन अक्किनेनी ने बेटे की सगाई पर कही ये बात

जैनब रावदजी और अखिल अक्किनेनी की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और उनका रिश्ता समय के साथ मजबूत होता चला गया. इस बीच, नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और जैनब राडवजी की सगाई पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ”एक पिता के रूप में, अखिल को जैनब के साथ अपने जीवन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. हमारे परिवार में एक और शख्स जुड़ रहा है.

Also Read- NC24: खूनी गुफा में नागा चैतन्य की नई फिल्म, माइथोलॉजी और थ्रिल का धमाका,जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

Also Read- Naga Chaitanya-Sobhita की शादी की डेट पक्की, तेलुगु रस्मों का चलेगा 8 घंटे लंबा सिलसिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें