28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को सीने और पेट में गोली लगी थी. उनकी मौत से हर कोई शॉक्ड है.

Baba Siddiqui: एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर जानकर पूरा बॉलीवुड गम में डूब गया है. शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से राजनेता से लेकर कई बॉलीवुड सितारे भी काफी दुखी है. सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती काफी गहरी थी और उनकी मौत की खबर जानकर एक्टर तुरंत अस्पताल पहुंच गए. बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे, जिन्होंने सालों से चली आ रही सलमान और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई को खत्म करवाया था.

जब शाहरुख खान-सलमान खान के बीच हुई थी लड़ाई

दरअसल, साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था. ये भी कहा जाता था कि सलमान और शाहरुख लड़ाई के बाद एक साथ किसी इवेंट या पार्टी में नहीं जाते थे. जिस पार्टी में सलमान होते, उसमें किंग खान नहीं जाते और जिसमें शाहरुख होते, उस पार्टी से भाईजान दूरी बना लेते.

बाबा सिद्दीकी ने खत्म करवाया था शाहरुख-सलमान के बीच की लड़ाई

शाहरुख खान और सलमान खान के बीच की लड़ाई बाबा सिद्दीकी ने ही खत्म करवाई थी. उनकी वजह से पांच साल बाद शाहरुख और सलमान के बीच सबकुछ ठीक हो गया और उनकी दोस्ती फिर से हो गई. साल 2013 में बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी और उसमें उन्होंने शाहरुख और सलमान को इनवाइट किया. पार्टी में दोनों स्टार्स ने सबके सामने एक-दूसरे को गले लगाया और सारे गिले-शिकवे को दूर किया. बाबा सिद्दीकी ने दोनों को पैपराजी के सामने साथ में फोटो खींचवाने का रिक्वेस्ट भी किया था. तो इस तरह से शाहरुख और सलमान के झगड़े को उन्होंने खत्म किया था.

कौन थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी मुंबई के एक राजनेता थे. उन्होंने राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू की और उस समय वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे. राजनीति में उन्होंने चालीस सालों तक ज्यादा काम किया था. 1999, 2004 और 2009 में सिद्दीकी ने मंत्री पद संभाला, जब वो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में थे. सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक चुने भी जा चुके थे. इस साल की शुरुआत में सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं, बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध थे, खासकर सलमान खान और संजय दत्त के साथ.

Also Read- Baba Siddique की मौत से टूटी शिल्पा शेट्टी, नहीं रुक रहे आंसू, गम में डूबे सलमान खान, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें