Race 3 में इस वजह से सैफ अली खान को नहीं किया गया था कास्ट, प्रोड्यूसर बोले- उनके पास फ्लॉप फिल्म
Race 3 : 'रेस' भारत में सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक है, लेकिन इसका तीसरा पार्ट फ्लॉप हो गया था. जहां पहले दो पार्ट में सैफ अली खान मेन लीड में थे, वहीं 'रेस 3' में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब निर्माता रमेश तौरानी ने खुलासा किया कि सैफ अली खान को 'रेस 3' में सलमान खान से रिप्लेस किया गया तो वह नाराज हो गए थे.
Race 3 : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 2008 से रेस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. अब्बास-मस्तान ने पहली फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी भी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बाद में 2013 में रेस 2 रिलीज हुई. दूसरे पार्ट में सैफ के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नाडीज, अमीषा पटेल और अनिल कपूर भी थे. हालांकि, रेस 3 में सलमान खान ने सैफ को रिप्लेस किया.
रेस 3 में सलमान खान की जगह क्यों लिया गया था सैफ अली खान को
जब सलमान खान रेस 3 में मेन लीड के तौर पर नजर आए, तो फैंस शॉक्ड हो गए थे. हर किसी के लगा कि ऐसा क्यों हुआ. 2018 में, रेमो डिसूजा ने तीसरे पार्ट का निर्देशन किया, जिसमें बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला थे. फिल्म को दर्शकों से खराब रिव्यू मिले. हाल ही में ऐसी अटकलें थीं कि मेकर्स अब सैफ को चौथे पार्ट में लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. अब एक नए इंटरव्यू में निर्माता रमेश तौरानी ने खुलासा किया कि रेस 3 में सलमान खान की जगह सैफ अली खान को क्यों लिया गया.
Also Read- MS Dhoni ने सलमान खान के साथ मनाया 43वां जन्मदिन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रेस 3 में कास्ट नहीं किए जाने पर सैफ अली खान हो गए थे दुखी
निर्माता ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, सैफ अली खान उस वक्त उदास और परेशान से कि उन्हें रेस 3 में नहीं लिया गया था. रमेश ने कहा, “रेस 2 अभी भी उनकी सबसे बड़ी हिट है, लेकिन उसके बाद, उनके पास फ्लॉप फिल्मों की एक सीरीज थी और रेस एक महंगी फ्रेंचाइजी है, इसलिए उन्हें कास्ट करने का कोई मतलब नहीं था. यह एक बिजनेस डिसीजन था, पर्सनल कुछ भी नहीं. वह एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं.” निर्माता ने खुलासा किया कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है.
सैफ और सलमान खान इस फिल्म में आएंगे नजर
रेस 3 की रिलीज के साथ ही, सैफ अली खान ने अपनी पहली वेब सीरीज, सेक्रेड गेम्स से नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया था. शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. एक्टर आखिरी बार आदिपुरुष में नजर आए थे. सैफ की अगली फिल्म पैन-इंडिया तेलुगु एक्शन थ्रिलर देवारा है. कोराताला शिवा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं. अभिनेता ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर का भी हिस्सा हैं. दूसरी ओर, सलमान खान इस समय एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर में बिजी है. एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी हैं, और यह ईद 2025 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी.