18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से भारत नहीं यूक्रेन में शूट किया गया था Naatu Naatu सॉन्ग, एसएस राजामौली ने किया खुलासा

राजामौली ने कहा, "जब हम नाटू नाटू के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहली बात जो मेरे दिमाग में आती है, वह जगह ही है. इसे कीव में शूट किया गया है, वास्तव में राष्ट्रपति हाउस में. यह भारत में शूट होने वाला था

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली अपने तेलुगु काल के एक्शन फिल्म आरआरआर के चर्चित सॉन्ग नाटू- नाटू के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यूक्रेन के लोगों के आभारी हैं. एमएम कीरावनी द्वारा रचित इस गाने को आगामी ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस गाने में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण नजर आये थे. वहीं अजय देवगन और आलिया भट्ट ने कैमियो किया था.

भारत में इस गाने की शूटिंग करने वाले थे

राजामौली ने खुलासा किया कि, वे मूल रूप से भारत में इस गाने की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन मानसून के मौसम के कारण उन्हें एक नई जगह कीव के राष्ट्रपति हाउस पर शूट करना पड़ा. राजामौली ने वैनिटी फेयर मैगजीन से बातचीत में कहा, “जब हम नाटू नाटू के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहली बात जो मेरे दिमाग में आती है, वह जगह ही है. इसे कीव में शूट किया गया है, वास्तव में राष्ट्रपति हाउस में. यह भारत में शूट होने वाला था लेकिन चूंकि यह मानसून का समय था, इसलिए हम दूसरी जगह ढूंढ़ रहे थे.”

किसी दूसरी जगह की तलाश करनी होगी

उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने सोचा कि मुझे किसी दूसरी जगह की तलाश करनी होगी क्योंकि यह राष्ट्रपति महल था, लेकिन उन्होंने कहा, ‘यह यूक्रेन है, आप काम पूरा कर सकते हैं. मैं यूक्रेनी टीम का बहुत आभारी हूं. महल के रंग, महल का आकार, नर्तकियों के लिए जमीन का आकार बिल्कुल सही था.”

गोल्डन ग्लोब जीत चुकी है नाटू नाटू

बता दें कि आरआरआर 1920 के दशक में दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों – अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के इर्द-गिर्द बुनी गई एक स्वतंत्रता पूर्व की काल्पनिक कहानी है. पिछले दो दशकों में यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. नाटू नाटू पहले ही गोल्डन ग्लोब जीत चुकी है और ऐसा करनेवाला यह पहली भारतीय गीत है.

Also Read: Holi 2023 Live Updates: करीना ने दोनों बेटों संग शेयर की तस्वीर, सलमान खान ने इस अंदाज में दी होली की बधाई
सबसे कठिन कदम सस्पेंडर्स था

उन्होंने गाने के बारे में बताया कि, ओलिविया मॉरिस सहित प्रमुख सितारों के अलावा अन्य सभी कलाकार पेशेवर नर्तक थे. राजामौली ने कहा, “दोनों अभिनेताओं के लिए सबसे कठिन कदम सस्पेंडर्स का हिलना-डुलना और फिसलना था. यह कोरियोग्राफर की प्रतिभा थी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें