13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women Centeric Films: टॉप 5 फीमेल सेंट्रिक फिल्मे जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका

स्त्री 2 की बम्पर कमाई ने साबित किया है कंटेंट ही असली किंग है, बॉलीवुड में बदल रही कहानियों में आज के टाइम में अच्छी कहानियां बन रही है, आइये नजर डालते है कुछ ऐसी फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन पार नजर डालते है.

Women Centeric Films: आजकल बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार्स भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही हैं. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने पहले दिन ही साबित कर दिया कि कंटेंट ही किंग है, और अब ऑडियंस सिर्फ मेल एक्टर्स के लिए नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग वुमन-लेड स्टोरीजके लिए भी थिएटर जा रही है. चलिए देखते हैं वो 5 जबरदस्त फीमेल सेंट्रिक फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं.

 1. गंगूबाई काठियावाड़ी – आलिया भट्ट का पावरफुल कमबैक

आलिया भट्ट की मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन ही ₹10.50 करोड़ कमा लिए. ये संजय लीला भंसाली की मूवी है जिसमें आलिया ने गंगूबाई का रोल प्ले किया, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड में एक पावरफुल औरत बन गई थी. मूवी ने लोगों का दिल जीत लिया अपने जबरदस्त स्टोरीलाइन और आलिया की शानदार परफॉर्मेंस के साथ. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2. वीरे दी वेडिंग – फ्रेंड्स का अल्टीमेट फन

करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, और शिखा तलसानिया की वीरे दी वेडिंग ने पहले दिन ₹10.70 करोड़ कमा लिए. ये मूवी 4 दोस्तों के बीच की दोस्ती और उनके पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में है. इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

Women Centeric Films
Padmaavat

Also read:OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also read:बॉलीवुड की 5 सबसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स, जो किसी इंस्पिरेशन से नहीं हैं कम

 3. पद्मावत – दीपिका का हिस्टोरिक रोल

दीपिका पादुकोण की पद्मावत ने सबको शॉक कर दिया जब इसने ओपनिंग डे पर ₹24 करोड़ कमा लिए. ये मूवी रानी पद्मावती की कहानी है, जिसे सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी अपना बनाना चाहता है. इस फिल्म ने अपने ग्रैंड विजुअल्स और पावरफुल स्टोरी के साथ ऑडियंस को इम्प्रेस किया. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

4. स्त्री 2 – श्रद्धा कपूर का हॉरर-कॉमेडी मैजिक

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ₹54.35 करोड़ कमा लिए, जिसमें ₹8.35 करोड़ पेड प्रीव्यूज से आए. ये मूवी एक छोटे शहर की है जहां एक भूत औरत लोगों को डराती है. राजकुमार राव और श्रद्धा की जोड़ी ने इस हॉरर-कॉमेडी को और भी एंटरटेनिंग बनाया. ये मूवी थिएटर्स में उपलब्ध है.

5. क्रू – जब तब्बू, करीना और कृति ने मिलकर गोल्ड मारा

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सैनन की क्रू ने पहले दिन ₹10.28 करोड़ कमा लिए. ये मूवी तीन एयर होस्टेस की कहानी है जो फाइनेंशियल स्ट्रगल्स से गुजर रही होती हैं, और उन्हें एक प्लेन में इल्लीगल गोल्ड मिलता है. ये जबरदस्त कॉमेडी-ड्रामा आपको शुरू से लेकर अंत तक बांध के रखेगी. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

महिला प्रधान बॉलीवुड मूवीज जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी और स्त्री 2 ने अपने पहले दिन पर ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया, और ये साबित किया कि फीमेल लीड्स भी फिल्मों को ब्लॉकबस्टर कर सकती हैं.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें