Happy Women’s Day 2020: ये हैं बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेसेस, एक्टिंग के दम पर फिल्मों में किया राज

Happy Women's Day 2020- आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिल्मों ने देश और हमारे समाज में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है.

By Divya Keshri | March 8, 2020 9:59 AM

मुंबई: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिल्मों ने देश और हमारे समाज में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है. इन एक्ट्रेसेस की फिल्मों में यह दिखाया गया है कि महिलाएं भी समाज में उतनी बराबर की भागीदार होती हैं, जितना पुरुष.

श्रीदेवी (मॉम व इंग्लिश विंग्लिश)

श्रीदेवी की 2012 में आयी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ ने लोगों को काफी प्रभावित किया था. घरेलू पत्नी होने के वाबजूद वह इंग्लिश सीखना चाहती हैं. कई मजबूरियों का सामना करने के बावजूद वह ऐसा करने में कामयाब हो जाती हैं.

कंगना रनौत (क्वीन)

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्वीन’ में कंगना रनौत के अलावा कोई भी बड़ा स्टार नहीं था. इसके वाबजूद इस फिल्म ने सबका दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं, इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग काफी दमदार थी.

विद्या बालन (कहानी व द डर्टी पिक्चर)

द डर्टी पिक्चर 2011 में बनी सिल्क स्मिता की जीवनी पर आधारित हिंदी फिल्म है. उनकी एक और फिल्म ‘कहानी’ को भी काफी सराहना मिली थी. इसमें भी वह एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाया था.

नरगिस (मदर इंडिया)

‘मदर इंडिया’ 1957 में बनी भारतीय फिल्म है, जिसे महबूब खान द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था. फिल्म में नर्गिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

राधिका आप्टे (पार्च्ड)

फिल्म ‘पार्च्ड’ में राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभायी थी. अजय देवगन द्वारा निर्मित और लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पार्च्ड’ गुजरात के एक गांव की तीन स्त्रियों के माध्यम से रूखी-निर्मम तस्वीर पेश करने की कोशिश करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम)

मैरी कॉम एक भारतीय हिंदी बॉलीवुड फिल्म है जो 2014 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी. जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था. यह एक बायोपिक है जो मुक्केबाज मैरी कॉम पर आधारित है.

रानी मुखर्जी (मर्दानी)

फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने एक मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए कैसे अपने पुलिस ऑफिसर का फर्ज किसी भी हाल में पूरा करती हैं .

सोनम कपूर (नीरजा)

2015 में आई फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर ने शानदार अभिनय किया था. यह एक बायोपिक है, जिसका निर्देशन राम माधवानी ने किया था. इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले अतुल कशबेकर ने किया.

तापसी पन्नू (पिंक)

पिंक अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित 2016 की हिंदी फिल्म है. जिसमें अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी ने मुख्य किरदार निभाये हैं.

स्वरा भास्कर (निल बटे सन्नाटा)

फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ की कहानी है एक मां चंदा सहाय (स्वरा भास्कर) और उसकी बेटी अप्पू (रिया शुक्ला) की. चंदा लोगों के घरों में काम करती है और अपनी बेटी अप्पू को पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहती हैं.

मशहूर महिला निर्देशकों की ये हैं चर्चित फिल्में

  • दीपा मेहता : फायर (1996), 1947 द अर्थ (1998) व वाटर (2005)

  • कल्पना लाजमी : रुदाली (1993), दमन (2001)

  • अपर्णा सेन : 36 चौरंगी लेन (1981), मिस्टर एंड मिसेज अय्यर (2001)

  • मीरा नायर : सलाम बाम्बे (1988), कामसूत्र (1996), मानसून वेडिंग (2001)

  • अरुणा राजे : शक (1976), गहराई (1980), सितम (1982), रिहाई(1988)

  • तनूजा चंद्रा : जमीन आसमान (1995), मुमकिन (1996), दुश्मन (1998), संघर्ष (1999), जिंदगी का सफर (2001), सुर (2002), फिल्म स्टार (2005)

  • पूजा भट्ट : पाप (2003), हॉलीडे (2006), धोखा (2007), कजरारे (2010), जिस्म-2 (2012)

  • फराह खान : मैं हूं ना (2004), ओम शांति ओम (2007), तीस मार खां (2010), हैप्पी न्यू ईयर (2014)

  • जोया अख्तर : लक बाई चांस (2009), जिंदगी फिर न मिलेगी दोबारा (2011), दिल धड़कने दो (2015)

  • मेघना गुलजार : फिलहाल (2002), जस्ट मैरिड (2007), दस कहानियां (2007), तलवार (2015), छपाक (2020)

Next Article

Exit mobile version