Working Hours In Tv Industry: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह देते दिखे थे. उन्होंने कहा था कि संडे को भी काम करना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स कितनी देर काम करते हैं, तो यहां जान लीजिए.
60 घंटे तक शूट करने की वजह से ऐसी हालत हो गई थी क्रिस्टल डिसूजा की
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने सिद्धार्थ कनन संग एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 60 घंटे तक लगातार शूट किया था और इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वह सेट पर कई बार बेहोश भी चुकी है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह दवाईयां लेती, ड्रिप्स लेती थी और फिर दोबारा शूट पर आती थी. ‘भाबीजी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग फील्ड में वह लोग 10-15 घंटे काम करते है और इस वजह से उनका शिड्यूल स्ट्रिक्ट हो जाता है.
दीपिका सिंह से लेकर वैदेही नायर ने कहा था- 15-16 घंटे करने पड़ते थे काम
दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पिंकविला से एक इंटरव्यू बताया था कि, टीवी पर एक्टर्स को हर रोज 14-15 घंटे काम करना पड़ता था. साथ ही उन्हें कोई छुट्टी भी नहीं मिलती थी. शो ‘श्रीमद रामायण’ फेम एक्ट्रेस वैदेही नायर ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 16-17 घंटे शूट करने होते थे और इसके साथ अपनी पढ़ाई भी मैनेज करनी होती थी. ‘थपकी प्यार की’ फेम एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने बताया था कि वह 12 घंटे लगातार काम कर रही थी, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने कहा था कि वह खुद को वक्त नहीं दे पा रही थी और इस वजह से वह डिप्रेशन में जा चुकी थी. हालांकि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और खुद पर ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें- Working Hours Debate : छोटा सा देश है ये, काम करवा के छुड़ा देता है कर्मचारियों के पसीने