Nilotpal Mrinal Chhath Geet 2023: नीलोत्पल मृणाल का नया छठ गीत ‘डूबतो प शीश नवैया’ रिलीज, देखें वीडियो
बेस्टसेलर किताब ‘डार्क हॉर्स’ के लेखक नीलोत्पल मृणाल नया छठ गीत लेकर आए है. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
कवि और सिंगर नीलोत्पल मृणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 76.8K लोग फॉलो करते हैं.
बेस्टसेलर किताब ‘डार्क हॉर्स’ के लेखक नीलोत्पल मृणाल नया छठ गीत लेकर आए है. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
झारखंड के रहने वाले नीलोत्पल मृणाल के छठ गीत डूबतो प शीश नवैया को लोग पसंद कर रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, इस बार के गीत में छठ का गाना नहीं, मईया की कृपा ने छठ पर गाना लिखवाया है.
नीलोत्पल ने लिखा, छठ के उस सामाजिक, मानवीय,सांस्कृतिक मूल्यों को सहज देशज बोल में लिखा है जिसके लिए छठ केवल हमारे लिए नहीं बल्कि किसी भी मानव सभ्यता के लिए जरूरी है.
छठ गीत डूबतो प शीश नवैया को नीलोत्पल ने लिखा और गाया है. इसका म्यूजिक सुशांत अस्थाना ने दिया है, जबकि इसके कैमरामैन लकी संतोष है.
डूबतो प शीश नवैया की शूटिंग कई जगहों पर हुई है, जिसमें दुमका और भोपाल शामिल है. गाने पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर रचना.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,नीलोत्पल सर बहुत बहुत आभार इतना शानदार प्रस्तुति के लिए. एक यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया गीत और बहुत ही बढ़िया कॉन्सेप्ट के साथ. भैया का गाना इस बार भी छठ घाटों पर जिंदाबाद रहेगा. एक यूजर ने लिखा, बिहार की संस्कृति को समेटी आपका ये गीत जब मैं भोर में सुना तो सच में मन मस्तिक आलोकित हो उठा. जय हो छठी मईया.
उत्तर भारत और बिहार-झारखंड में छठ पूजा को खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. नहाय खाय से पर्व की शुरुआत होती है. इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू हो गया है.
दुमका के नोनीहाट के रहने वाले साहित्यकार नीलोत्पल के कई किताबें बेस्ट सेलर में शुमार हैं. इसमें डार्क हॉर्स, औघड़ और यार जादूगर मुख्य है.
Also Read: Bigg Boss 17 को बीच में ही छोड़ना चाहता है ये कंटेस्टेंट, कहा- अगर ये चीजें चलती रही तो…