यामी गौतम बनी मां, दिया प्यारे से बेटे को जन्म, संस्कृत में रखा ये खास नाम
Yami Gautam Blessed With A Baby Boy: यामी गौतम और आदित्य धर फाइनली माता-पिता बन गए हैं. जी हां एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. कपल ने अपने नन्हे-मुन्नें के अनोखे नाम का भी खुलासा किया. फैंस यामी को मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.
Yami Gautam Blessed With A Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर के घर नया मेहमान आया है. जी हां ये कपल एक बेबी बॉय के माता-पिता बन चुके हैं. स्टार्स ने बेटे के आने की खुशी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उन्होंने ये भी बताया कि बच्चे का नाम क्या रखा है. शेयर किए गए पोस्ट में हमें श्रीकृष्ण जी देखने को मिल रहे हैं, जिसने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. दरअसल यामी के बेटे का जन्म आज नहीं बल्कि 10 मई यानी अक्षय तृतीया को हुआ था.
यामी गौतम ने बेबी बॉय को दिया जन्म
फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है, “हम अपने प्यारे बेटे वेदाविद के आने की अनाउंसमेंट करते हुए रोमांचित हैं, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें गौरवान्वित किया… कृपया उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार प्रदान करें. हार्दिक शुभकामनाएं यामी और आदित्य. हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उसकी ओर से हासिल किए गए हर मील के पत्थर के साथ, हम आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा.”
Also Read- Yami Gautam Pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी?
Also Read- मैंने कभी अपने काम और ऑडियंस को फॉर ग्रांटेड नहीं लिया है: यामी गौतम
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने दी बधाई
यामी गौतम के मां बनने की खबर जैसे ही फैंस को पता चली सभी ने बधाई देना शुरू कर दिया. जल्द ही पिता बनने वाले रणवीर सिंह ने कमेंट किया, “बहुत बहुत बहुत सारा प्यार! भगवान भला करें.” यामी के विक्की डोनर के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना ने लिखा, “हार्दिक बधाई.” मृणाल ठाकुर, राशि खन्ना ने दिल वाले इमोजी के साथ “बधाई हो” कमेंट किया. एक फैन ने लिखा, ”यामी मां बन गई है… आपको बधाई जल्द ही अपने बेटे की फोटोज हमारे साथ शेयर करें.”
वेदाविद का क्या है मतलब?
इस अनोखे नाम ने बहुत लोगों का ध्यान खींचा. वेदाविद् का अर्थ है वह व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो. आदित्य धर और यामी गौतम नए माता-पिता बनने से बहुत खुश हैं. बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने जून 2021 में शादी की और अपनी शादी के 3 साल बाद, जोड़े ने अब अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. यामी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आर्टिकल 370 की शूटिंग कर रही थीं और ऐसा लगता है कि इस अनोखे नाम को रखने के पीछे का कारण यह है कि उन्हें लगता है कि उनका बेटा वास्तव में महाभारत के अभिमन्यु की तरह है, जिसने अपनी मां के गर्भ से ज्ञान प्राप्त किया था.