20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin एक्ट्रेस यामिनी की कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

सीरियल गुम है किसी के प्यार (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) की कार में अचानक आग लग गई. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. घटना हाल ही में देर रात की है.

सीरियल गुम है किसी के प्यार (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) की कार में अचानक आग लग गई. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. घटना हाल ही में देर रात की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में बताया, “मैं जुहू के लिए ड्राइव पर निकली थी जिसके बाद मैं लोखंडवाला चली गई. मैंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

उन्होंने आगे कहा, इंस्टा पर मेरी लास्ट स्टोरी में आप मुझे अपनी कार की डिक्की पर बैठे देख सकते हैं. लेकिन जैसे ही मैं स्टीयरिंग व्हील पर वापस गयी, मैंने देखा कि बोनट से आग निकल रही थी. मैं तुरंत कार से बाहर निकली और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती कि ये अचानक क्या हो रहा है, आग फैल गई और कार को चपेट में ले लिया.”

Undefined
Ghum hai kisikey pyaar meiin एक्ट्रेस यामिनी की कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस 2

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से अचानक ऐसा हुआ, उससे मैं सदमे में थी. वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया. जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. मैं पूरी तरह से हिल गयी थी. मैं रोती रही और बेबस होकर अपनी कार को जलता हुआ देखती रही. मैं इसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकी. मैं बस यही सोच सकती थी कि अगर मैं कार के अंदर बंद होती तो मुझे कैसे बचाया जा सकता था! मैं यह सोचकर कांप गईं.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज! सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की शो में इंट्री

यामिनी कहती हैं, ”मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी जिसके बाद मुझे टीम के साथ कार की जांच के लिए मौके पर लौटना पड़ा. तब तक आग थम चुकी थी. मैं अपनी कार को खंडहर के तौर पर देख सकता थी. मेरी कार को वैसे देखना दर्दनाक था. लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उस आपदा से बचाया जो हो सकती थी. मैंने भारी मन से अपनी कार के खंडहरों के साथ एक तस्वीर क्लिक की. कुछ घंटे पहले की खुशी गम में बदल गई.”

गौरतलब है कि, यामिनी मल्होत्रा शो में शिवानी चव्हाण की भूमिका निभा रही हैं. यह शो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. टीआरपी लिस्ट में भी शो टॉप 5 में कब्जा जमाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें