18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yash: केजीएफ 3 से पहले कुछ इस अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई

रॉकी भाई, यानी यश का नया लुक "टॉक्सिक" फिल्म में धूम मचाने वाला है. यह फिल्म इंटरनेशनल वायलेंस पर आधारित गैंगस्टर ड्रामा है, जो अप्रैल 2025 में रिलीज होगी.

शानदार शादी के बीच में रॉकी भाई की एंट्री

Yash: इन दिनों इंडिया में ग्रेट वेडिंग सीजन चल रहा है. जहां तमाम सेलिब्रिटीज अपनी शादी की सुर्खियों में हैं, वहीं रॉकी भाई ने सबकी नजरें अपनी ओर खींच ली हैं. शादी के बीच में कैमरा अचानक से रॉकी भाई पर घूम गया और सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.

 रॉकी भाई का नया लुक

रॉकी भाई, यानी यश का स्टारडम इंडियन सिनेमा में काफी अंडररेटेड रहा है. उनकी फिल्म केजीएफ यूनिवर्स को आज भी इंडिया में गोड यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम माना जाता है. केजीएफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है. अब यश एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं जो केजीएफ के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

Also read:एक और रिमेक के साथ इस बड़ी फिल्म के सीक्वल के साथ क्लेश करेंगे अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम भी रोकेंगे राह

टॉक्सिक फिल्म की तैयारी

यश की अगली फिल्म का नाम “टॉक्सिक” है. इस फिल्म का छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है. फिल्म की शूटिंग सीक्रेट मोड में चल रही है और इसे अप्रैल 2025 में रिलीज करने की योजना है. यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें इंटरनेशनल वायलेंस दिखाया जाएगा.

Toxic
केजीएफ स्टार टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं, जो एक गैंगस्टर ड्रामा होगी

Also read:बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड: जानिए कौन सी फिल्मों ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे

यश का ट्रांसफॉर्मेशन

यश का नया लुक देखकर लोग हैरान रह गए हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन इंडियन सिनेमा के लिए आउट ऑफ सिलेबस है. यह फिल्म बच्चों के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ अडल्ट ऑडियंस के लिए बनाई गई है. यश के करियर की यह सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म हो सकती है.

 केजीएफ 3 की रिलीज पर असर

यश का यह लुक बदलने का मतलब है कि केजीएफ 3 की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है. केजीएफ 3 की कहानी पहले ही फिनिश हो चुकी है, लेकिन तारीखें क्लियर नहीं हैं. टॉक्सिक की रिलीज के बाद ही केजीएफ 3 पर काम शुरू होगा.

इंतजार का फल

यश के इस न्यू लुक को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि टॉक्सिक में उनका क्या धमाल होने वाला है. केजीएफ 3 में उनका इंट्रोडक्शन किस तरीके से किया जाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा.

Also read:160 साल पुरानी साड़ी में छाईं अनंत-राधिका की शादी में एक बॉलीवुड सुपरस्टार, जानिए कौन है वो?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें