23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Hai Chahatein Off Air: क्या ऑफएयर हो रहा है ये है चाहतें, शगुन शर्मा बोली- वह दुखी और आहत…

Yeh Hai Chahatein Off Air: शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर सीरियल ये है चाहतें की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब शो के ऑफएयर होने की खबरें आ रही है.

Yeh Hai Chahatein Off Air: टीआरपी रेटिंग गिरने के बाद से ये है चाहतें के बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल को और आकर्षक बनाने के लिए मेकर्स कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि स्टार प्लस ने शो का बजट आधा करने का फैसला किया है. जी हां, आपने सही पढ़ा! टेलीएक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल ने ये है चाहतें का समय भी रात 11 बजे से बदलकर 11 बजकर 15 मिनट कर दिया है.


क्या ये है चाहतें बंद हो जाएगा? शगुन शर्मा ने किया रिएक्ट
ये है चाहतें में मुख्य भूमिका निभाने वाली शगुन शर्मा ने ये है चाहतें सीरियल के बंद होने की अफवाहों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अभिनेता ऑफएयर के बारे में जानने वाले लास्ट पर्सन होती हैं. शगुन शर्मा ने कहा कि वह रेटिंग के बारे में चिंता नहीं करती हैं, क्योंकि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हैं.

Also Read- Yeh Hai Chahatein: ऑफएयर होने जा रहा है सीरियल ये है चाहतें, इन दिन शूट होगा आखिरी एपिसोड


शो के ऑफएयर होने के बाद दुखी हो जाएंगी शगुन शर्मा
शगुन शर्मा ने टेलीएक्सप्रेस को बताया, “ये है चाहतें के खत्म होने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर स्टार प्लस ने शो बंद कर दिया तो वह ‘निराश और आहत’ होंगी. पिछले साल मई में अपनी एंट्री के बाद से मैंने ऐसी ऑफ-एयर अफवाहें सुनी हैं. अगर चैनल या प्रोडक्शन हाउस ने मुझे सूचित किया तो मैं पैनिक बटन दबाऊंगी.” ये है चाहतें में शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा मुख्य भूमिका निभाते हैं, जो ये है मोहब्बतें का स्पिन-ऑफ है.

Also Read- Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें