16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो को छोड़ते ही अभिमन्यु के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! कहा- वक्त बताएगा जो करूंगा…

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नये प्रोमो में अभीरा का चेहरा रिवील हो चुका है और वो अपनी मां की तरह वकील बनना चाहती है. हीं, इस शो के बाद हर्षद चोपड़ा अगले किस शो में नजर आएंगे, इसे लेकर अपडेट आया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में जेनरेशन लीप आने वाला है. नया प्रोमो सामने आ गया है और फैंस आगे की कहानी जानने के लिए बेताब है. हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ जो लीड रोल निभाते है, अब वो शो क अलविदा कह देंगे. अब उनकी जगह समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा, शिवम खजूरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, संदीप बसवाना, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, गौरव शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे लेंगे. नये प्रोमो में अभीरा का चेहरा रिवील हो चुका है और वो अपनी मां की तरह वकील बनना चाहती है. वहीं, अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के साथ रहेंगे. अक्षरा एक बेटी को जन्म देंगी. वहीं, इस शो के बाद हर्षद चोपड़ा अगले किस शो में नजर आएंगे, इसे लेकर अपडेट आया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

हर्षद चोपड़ा अब किस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे?

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नये प्रोमो में हर्षद चोपड़ा नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें प्रोमो में ना देखकर फैंस काफी दुखी है. इस पर इंडिया फोरम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं है और प्रणाली ने कहा कि यह मेकर्स की कहानी है और उन्हें नहीं पता कि प्रोमो में अभिमन्यु क्यों नहीं है. वहीं, शो से बाहर निकलने को लेकर हो रहे हंगामे के बीच एक्टर ने बताया कि उन्होंने अबतक कोई शो साइन नहीं किया है. एक्टर ने वादा किया कि भविष्य में वह जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे, उससे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. एक्टर ने कहा कि वह गुणवत्तापूर्ण काम करना पसंद करेंगे लेकिन अगर वह ऐसा करने में असमर्थ हैं तो फैंस को उन्हें माफ कर देना चाहिए.

हर्षद चोपड़ा ने कही ये बात

हर्षद चोपड़ा से जब उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कहां देखेंगे वो पता नहीं. वक्त बताएगा, जो करूंगा अच्छा करुंगा. अगर नहीं करुंगा तो प्लीज बर्दाशत कर लेना. फिलहाल मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि अलविदा. बता दें कि शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभीर घर से बाहर चले जाते हैं और सुरेखा और सुहासिनी उन दोनों के लिए रोती है. कायरव और मुस्कान अक्षरा को जाने से रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्षरा के साथ जाने के जिद पर अड़ जाता है. कायरव कहता है कि अगर वह चली गई तो कोई भी खुश नहीं होगा. अक्षरा कहती है कि रूही खुश होगी. वह रूही की खातिर दूर जाने का फैसला करती है. वहीं, मंजरी अभिमन्यु से उसके सामने अक्षरा का नाम लेना बंद करने के लिए कहती है. वह अक्षरा पर कई लोगों की मौत का आरोप लगाती है. अपनी मां पर अभिमन्यु काफी गुस्सा हो जाता है और कहता है कि जीवन और मृत्यु भगवान के अलावा किसी के हाथ में नहीं है. अभिमन्यु कहता है कि आप भगवान से नहीं लड़ सकती, इसलिए वह अक्षरा पर आरोप लगा रही है. अभिमन्यु फैसला करता है कि वो किसी भी कीमत पर अक्षरा को इस बार अकेले नहीं छोड़ने वाला है.

Also Read: Gadar 3 में सनी देओल से टकराएगा ये विलेन, गदर 3 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर नहीं आएंगे नजर

बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए अबीर ने कहा, ”आप कायरव और मुस्कान को लीप के बाद नहीं देख पाएंगे, क्योंकि कहानी लगभग 50 साल का लीप ले रही है. इसलिए, अगर यह इतना आगे जा रहा है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं सफेद बालों के साथ आऊंगा. यह प्रोड्यूसर्स की कॉल थी, मेरी नहीं. वे बहुत समझदार थे और यह जानकर अच्छा लगा कि अगर वे मुझे 50 साल का दिखाते हैं, तो मैं उस तरह नहीं दिख पाऊंगा. यह अच्छा नहीं लगेगा. इसका इंडस्ट्री में मेरी छवि से कोई लेना-देना नहीं है, बात सिर्फ इतनी है कि यह हमारे लिए उपयुक्त नहीं होगा. इसलिए, कायरव और मुस्कान की यह भूमिका किसी ऐसे अभिनेता को दी जानी चाहिए, जो वास्तव में इसका हकदार है, जो वास्तव में उम्र और भूमिका का हकदार है. एक निर्माता के रूप में राजन शाही हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि कलाकार सही हों. अगर मैं सिर्फ सफेद बाल और दाढ़ी के साथ आऊंगा तो यह अच्छा नहीं लगेगा. दर्शक किरदार से जुड़ नहीं पाएंगे, इसलिए इस फैसले से प्रोडक्शन अद्भुत रहा है. साथ ही, मैं इस बात से बिल्कुल भी निराश नहीं हूं कि मैं लीप में नहीं हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें