14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: किस बात पर भड़कीं अभिमन्यु की मां मंजरी? बोलीं-आप पर्सनली रूप से किसी को निशाना…

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अमी त्रिवेदी अभिमन्यु की मां मंजरी का रोल प्ले कर रही है. अमी त्रिवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने मैसेज पढ़े हैं और मुझे नफरत से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जब वे मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाते हैं तो यह सही नहीं है.''

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को काफी पसंद आता है. शो काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. इन दिनों में जो नया ट्विस्ट आएगा, उसे लेकर फैंस जानना चाहते है. हाल ही में कहा गया कि शो की कहानी आगे बढ़ जाएगी और अभिमन्यु और अक्षरा शो को अलविदा कह देंगे. इस बीच अभिमन्यु की मां का किरदार निभाने वाली मंजरी ने बड़ा अपडेट दिया है. मंजरी का रोल अमी त्रिवेदी निभा रही है और उन्होंने कहा कि वो शो बिल्कुल नहीं छोड़ रही है. साथ ही एक्ट्रेस ने कैसे लोग अभिनेताओं को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाते हैं क्योंकि वे कुछ सीन्स से नफरत करते हैं.

अमी त्रिवेदी लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पर भड़की

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अमी त्रिवेदी अभिमन्यु की मां मंजरी का रोल प्ले कर रही है. इस रोल से उन्होंने अपनी पहचान घर-घर में बना ली है. अमी त्रिवेदी ने बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में बताया कि, “मैंने मैसेज पढ़े हैं और मुझे नफरत से कोई आपत्ति नहीं है. जब आप अभिमन्यु, अक्षरा के प्रशंसक हैं, तो मुझे पता है कि मंजरी के चरित्र को नफरत मिलेगी जो ठीक और समझने योग्य है. लेकिन जब वे मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाते हैं तो यह सही नहीं है. मैंने कुछ संदेश पढ़े और मैंने अकाउंट की जांच की और पाया कि यह एक महिला थी जिसने कहा था कि आपका बेटा भी आपको छोड़ देगा तब आपको पता चलेगा. मैं ऐसी थी कि आप कौन से जमाने में जी रहे हो क्योंकि यह सिर्फ एक्टिंग है.”

अमी त्रिवेदी ने कही ये बात

आगे अमी त्रिवेदी ने कहा कि, “आप पर्सनली रूप से किसी को निशाना बनाते हैं और खासकर जब बात मेरे बेटे या मेरे परिवार की आती है, तो मुझे यह पसंद नहीं आएगा. हर कोई जानता है कि हम एक्टिंग कर रहे हैं इसलिए आप मंजरी के लिए जो चाहें कह सकते हैं लेकिन मेरे लिए नहीं. मंजरी एक ऐसा किरदार है जो रचा जाता है और हमें उस किरदार के बारे में बताया जाता है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि, लोग उस व्यक्ति के बारे में ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं जिसे वे जानते तक नहीं. वे मरर जा जैसी बातें कहते हैं और बुरे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. हम सभी इससे प्रभावित हैं क्योंकि हम इतनी नफरत के आदी नहीं हैं. हर कोई बस अपना काम कर रहा है. हमने अब नज़रअंदाज करना सीख लिया है.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खत्म हो जाएगा मंजरी का किरदार?

वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें मंजरी का ट्रैक खत्म कर दिया जाएगा. इसपर अमी त्रिवेदी ने कहा, “मैंने वास्तव में प्रोमो नहीं देखा है. दूसरे, मुझे यह नहीं बताया गया कि मैं शो छोड़ रही हूं या ऐसा कुछ भी. तो, ट्रैक चल रहा है. हम जिन सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं, वे बहुत कट-टू-कट हैं. सीक्वेंस बहुत तेजी से चल रहा हैं जैसे कि अगर शूटिंग आज हो रही है, तो इसे तुरंत एक दिन बाद प्रसारित किया जाता है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या मंजरी की हो जाएगी मौत! क्या होगा अभिमन्यु का? शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

अभिमन्यु नहीं बचा पाऐगा अपनी मां की जान!

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो ये काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि मंजिरी आग में फंस जाती है और बेहोश हो जाती है. मंजरी अस्पताल में है और हर कोई मंजरी की हालत के लिए अभिमन्यु को दोषी ठहराने लगता है. क्योंकि उसने अपनी मां की जगह एक अन्य महिला की जान बचाई. हालांकि अभिमन्यु, अक्षरा को समझाता है कि वो डॉक्टर है और उसे सभी की जान बचानी होगी. शायद अब अभिमन्यु को अक्षरा की स्थिति का एहसास होगा क्योंकि उसने अपने अतीत में नील की जगह एक और जीवन भी बचाया था. अब देखना है कि मंजिरी क्या बच पाती है. क्या होगा आगे. क्या अभिमन्यु को अपनी गलती का एहसास होगा. इन सभी सवालों का जवाब आपको आने वाले अपिसोड में मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें