Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर हॉस्पिटल में एडमिट होता है. विद्या को डर है कि सच्चाई अभीरा और अरमान के सामने ना आ जाए.

By Divya Keshri | January 3, 2025 9:53 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या, अरमान को अभीर के एक्सीडेंट के बारे में बताने का सोचती है. फिर उसे लगता है कि अगर उसने ये सच्चाी सबको बता दी तो अरमान और अभीरा अलग हो सकते हैं. विद्या सच्चाई को छिपाने का सोचती है, ताकि दोनों का रिश्ता बने रहे. दूसरी तरफ अभीरा, माधव से एक्सीडेंट के बारे में पूछती है. माधव उसे बताता है कि एक कार ने अभीर के बाइक को टक्कर मार दी. वह कहता है कि पुलिस उस कार का पता नहीं कर पा रही क्योंकि एक्सीडेंट एक अनजान जगह पर हुई थी.

अभीर अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि माधव, अभीरा से कहता है कि ये हिट एंड रन केस है. उस कार वाले ने अभीर को टक्कर मार कर उसे सड़क पर छोड़ दिया. अभीर को होश आता है और परिवार वाले उससे मिलने जाते हैं. अभीर पोद्दार से मिलने से मना कर देता है और अरमान, विद्या और दादी सा को कमरे से बाहर जाने के लिए कहता है. अभीर, अभीरा और रूही को उसे उठने में हेल्प करने के लिए कहता है. डॉक्टर गोयनका को बताते हैं कि अभीर अपने पैरों पर अब खड़ा नहीं हो पाएगा क्योंकि उसके पैर की नस डैमेज हो चुकी है.

अरमान किसका देगा साथ?

डॉक्टर की बात सुनकर हर कोई शॉक्ड हो जाता है. अभीरा और रूही उसका इलाज विदेश में कराने की बात कहती है. मनीष अभीर के लिए भावुक हो जाता है. अभीरा, माधव से अपराधी को खोजने के लिए कहती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अभीर के एक्सीडेंट के लिए विद्या को जिम्मेदार ठहारती है. वह कहती है कि विद्या ने उसके भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी. दादी सा विद्या का साथ देती है और अभीरा के खिलाफ खड़ी होती है. अरमान खुद को दुविधा में पाता है क्योंकि एक तरफ उसकी मां है और दूसरी तरफ उसकी पत्नी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना

Next Article

Exit mobile version