Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपनी जान लेने की कोशिश करेगा अभीर, लीप के बाद अरमान करेगा दूसरी शादी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या अपना गुनाह कबूल कर लेती है. वह बताती है कि उसने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है.

By Divya Keshri | January 10, 2025 9:43 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा के बीच केस को लेकर तीखी बहस होती है. संजय केस को अपने हाथ में ले लेता है और अभीरा और अरमान इस बात पर उलझ जाते हैं. दादी सा दोनों को शांत कराती है. मनीष, अभीरा को सलाह देता है कि उसे पोद्दार परिवार से किसी सपोर्ट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. टीवी पर सबकुछ अभीर देखता है और काफी इमोशनल हो जाता है.

अपनी जान लेने की कोशिश करेगा अभीर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर बहुत सारी नींद की गोलियां खा लेता है और अपनी जान लेने की कोशिश करता है. अभीरा जब घर पहुंचती है तो देखती है अभीर फ्लोर पर पड़ा हुआ है. वह तुरंत डॉक्टर को फोन करती है. अगले दिन कोर्ट में एक मनोचिकित्सक को गवाही के लिए बुलाया जाता है. मनोचिकित्सक के अनुसार, अभीर को कोई भी मेंटल प्रॉब्लम नहीं है. दूसरी तरफ कियारा को गवाही के लिए बुलाया जाता है. कियारा बताती है कि अभीर को गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है.

लीप के बाद सीरियल में होगी नयी लड़की की एंट्री?

अभीरा एक सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करती है, जिसमें साफ पता चलता है कि विद्या ने ही अभीर को कार से टक्कर मारी है. जिसके बाद विद्या को गवाही के लिए बुलाया जाता है और वह अपना गुनाह कबूल कर लेती है. वह कबूल करती है कि सीसीटीवी फुटेज सही है. उसे 10 साल की सजा सुनाई जाती है. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. लीप के बाद कहानी थोड़ी बदल जाएगी. अभीरा और अरमान अलग हो जाएंगे और एक-दूसरे के बिना जिंदगी बिताएंगे. परिवार अरमान की शादी दूसरी लड़की से कराने की कोशिश करेगा. शो में नयी लड़की की एंट्री हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

Exit mobile version