Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर को होगा इस हसीना से प्यार, अरमान को माफ कर देगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा को अपनी गलती का एहसास होगा और वह अरमान को माफ करने के बारे में सोचेगी. इधर अभीर को चारु से प्यार हो जाएगा.

By Ashish Lata | December 26, 2024 2:45 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही के एपिसोड में हमने अभीरा, रूही और दक्ष के बीच जबरदस्त ड्रामा देखा. यही नहीं अपने बेटे की सच्चाई जानने के बाद अभीरा ने अरमान संग सारा रिश्ता तोड़ दिया. दोनों के बीच तलाक की बात आ गई, अभीरा ने जहां पेपर्स पर साइन कर दिए. वहीं अरमान अब भी अपनी पत्नी को मनाने में लगा है.

अभीरा का दिल जीतने की कोशिश करेगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अभीरा ने आगे की पढ़ाई के लिए लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया है. अरमान भी वहीं प्रोफेसर है. वह कॉलेज में अपनी पत्नी का दिल जीतने की कोशिश करता है, लेकिन तभी क्रिसमस की छुट्टियां आ जाती है. हालांकि अरमान सुरेखा की मदद से एक ट्रिप की प्लानिंग करता है. वह एक फुटबॉल मैच का आयोजन करता है. हमने देखा कि अभीरा ने पहले तो आउटिंग के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में वह गोयनका टीम में शामिल होने के लिए वहां पहुंच जाती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड होगा मजेदार

राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि फुटबॉल मैच के दौरान अभीर और मनीष करीब आ जाएंगे. सुरेखा अरमान को धन्यवाद देगी. अभिरा यह सुनेगी और यह जानकर खुश होगी कि अरमान उसके परिवार के लिए इतना कुछ कर रहा है. उसे जल्द ही अपनी गलती का एहसास होगा और वह क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान अरमान से बात करने की कोशिश करेगी. इन सबके बीच हम यह भी देखेंगे कि अभीर को चारु पसंद आने लगी है और वह भी जल्द ही उससे प्यार करने लगेगी. संजय, जो गोयनका के साथ संबंध तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, आगे वह उनके समधी बनेंगे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स की मदद के लिए पहुंची अभीरा, पोद्दार परिवार से है कनेक्शन

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अकेले में इस शख्स से मिलता है अरमान, पुरानी बातों का होता है जिक्र

Exit mobile version