Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर और विद्या का होगा भयानक एक्सीडेंट, अरमान- अभीरा की जिंदगी में आएगा नया तूफान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, विद्या को अभीर से माफी मांगने के लिए राजी कर लेता है. हालांकि दादी सा नहीं चाहती कि विद्या उससे माफी मांगे.

By Divya Keshri | December 30, 2024 9:11 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने परिवार को बताती है कि अभीर निर्दोष है. अभीरा, मनीष, स्वर्णा और सुरेखा को यकीन दिलाती है कि विद्या, अभीर को सॉरी कहेगी. दादी सा अरमान से पूछती है कि क्या वह विद्या को अभीर से माफी मांगने कहेगा. इसपर अरमान कहता है कि अभीर एक पब्लिक फिगर है और विद्या ने उसपर झूठे आरोप लगाए. विद्या को अभीर से माफी मांगनी चाहिए.

अभीरा को हुआ अरमान पर भरोसा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि स्वर्णा, अभीरा से पूछती है कि क्या वह अरमान पर फिर से भरोसा कर रही. इसपर अभीरा कहती है कि वह जानती है कि अरमान उसका भरोसा नहीं तोड़ेगा. स्वर्णा कहती है कि वह अरमान के पास फिर से जा सकती है. अभीरा कहती है उसे अरमान से प्यार है और वह उसके पास वापस से जाना चाहती है. दूसरी तरफ अभीर, चारु को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनती. अभीर कहता है कि वह किसी भी लड़की के साथ बुरा नहीं कर सकता.

विद्या और अभीर का होगा एक्सीडेंट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा विद्या के अभीर से माफी मांगने के खिलाफ है. हालांकि अरमान अपनी मां को माफी मांगने के लिए मना लेता है. विद्या, अरमान के लिए उससे माफी मांगने के लिए तैयार हो जाती है. दूसरी तरफ अभीर, अभीरा से कहता है कि पोद्दार परिवार पागल है. अभीरा उसे समझाती है कि अरमान ने उसका ही साइड लिया. अभीर उससे पूछता है कि क्या वह अरमान के पास जाने का सोच रही. अभीर कहती है अरमान खुद इतना दुखी था फिर भी वह उसकी खुशियों के बारे में सोच रहा है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या और अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स, अरमान से है कनेक्शन

Exit mobile version