14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप आने को लेकर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने अपना वक्त दिया तो…

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा को शो से एक्जिट लेना पड़ा. अब समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी मेन लीड है और वह अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

स्टार प्लस का फेवरेट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में 20 साल का लीप लिया है. जिसके बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ अब सीरियल में नजर नहीं आएंगे. अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी अब खत्म हो गई है. यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी थी और फैंस अभी भी इस बात से परेशान हैं कि अब दोनों दिखाई नहीं देंगे. शो में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी को मुख्य भूमिका में देख रहे हैं. अभीरा और अरमान की कहानी हमारा मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है. हालांकि, फैंस के लिए अभिमन्यु और अक्षरा की आइकॉनिक जोड़ी को भूल पाना हमेशा मुश्किल रहेगा. लेकिन अभीरा की क्यूटनेस को भी पसंद कर रहे हैं. दर्शकों का मानना है कि समृद्धि बखूबी अपने कैरेक्टर में कमाल करेंगी. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में आए लीप पर बात की है. साथ ही बताया कि प्रणाली और हर्षद के जाने से उनको कैसा फील हो रहा है. समृद्धि शुक्ला ने राजन शाही और लंबे समय से चल रहे स्टार प्लस शो की पूरी टीम के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर पूजा में भाग लेकर दिवाली मनाई. सेट पर मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने फैन्स के अब तक के रिस्पॉन्स पर अपनी खुशी शेयर की.

लीप को लेकर क्या बोली समृद्धि शुक्ला

लीप के कारण हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के एक्जिट के बाद की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए, समृद्धि ने कहा, “अच्छा लग रहा है, एक्सेप्टेड फील होता है. मतलब, टीम में तो यही थी, लेकिन दर्शकों की तरफ से भी अच्छा लग रहा है कि वो एक्सेप्ट करेंगे.” क्योंकि सब मुझसे यहीं पूछ रहे हैं कि, आप जानते हैं, प्रणाली और हर्षद ने शानदार प्रदर्शन किया है. वही था कि एक मौका चाहिए था, कम से कम उन्होंने देखा हमारा एपिसोड, उन्होंने देखी हमारी कोशिश, हमने अपना वक्त दिया तो कम से कम अब उनके पास निर्णय लेने का मौका है, आप जानते हैं, और सब कुछ सकारात्मक है. अब, सब कुछ आ रहा है, सभी टिप्पणियां, और डीएम वैगरह, मैं सब कुछ पढ़ती हूं. बहुत अच्छा लगता है. इसलिए, पूरी टीम की ओर से धन्यवाद , मतलब जो भी देखते हैं, समर्थन करते हैं. आप लोग देखते हैं तो हमारा शो इतना अच्छा चल रहा है. हम तो मेहनत कर ही रहे हैं. आपके सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.”

प्रणाली से मिलने पर समृद्धि शुक्ला ने कही ये बात

बीते दिनों एक इंटरव्यू में जब समृद्धि शुक्ला से पूछा गया कि क्या वो प्रणाली से मिली है. इसपर उन्होंने कहा, “मैं हर्षद से कभी नहीं मिली लेकिन प्रणाली मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है. मेरे पिछले शो के निर्देशक ने प्रणाली के साथ काम किया है और उन्होंने मुझे बताया कि वह एक प्यारी इंसान है, वह वास्तव में अच्छी है और बिल्कुल मेरे जैसी है. तो, मैं थी जब मुझे पता चला कि वह सेट पर मिलने और प्रमोशनल शूट करने के लिए आ रही है तो बहुत उत्साहित हूं. मुझे खुशी है कि मुझे उससे मिलने का मौका मिलेगा. वह मेरी उम्मीदों से परे थी. वह बहुत प्यारी, इतनी गर्मजोशी भरी और इतनी उज्ज्वल थी. वह बहुत सुंदर और अच्छी है. मैं उनके लिए शुभकामनाएं देती हूं. मैंने उनसे यहां तक ​​कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं आपकी विरासत को आगे ले जाने में सक्षम हूं और मैं आपकी और भी बड़ी सफलता की कामना करती हूं. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.”

समृद्धि ने खुलासा किया कि वह प्रणाली के साथ काफी अच्छी थी

समृद्धि ने आगे बताया कि कैसे वे तुरंत जुड़ गए. उन्होंने साझा किया, “मेरा मानना ​​है कि मैं एक अच्छी इंसान हूं और मैंने अब देखा है कि वह एक प्यारी इंसान हैं, इसलिए उनमें तुरंत एक केमिस्ट्री बन जाती है. किसी भी तरह की अजीबता नहीं थी जैसे कि हम पहली बार मिल रहे हों. वह बहुत सहज थीं और इसलिए भी. यह सिर्फ दो सामान्य लड़कियों की गपशप और मौज-मस्ती थी.” समृद्धि और शहजादा के अलावा शो में कई नए स्टार्स की एंट्री हुई है. जिसमें श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, शिवम खजुरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, अनीता राज, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, मंथन सेतिया, शेरोन वर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे नए कलाकारों का हिस्सा हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में इस हसीना की होगी एंट्री, अभीरा-अरमान की जिंदगी में घोलेगी जहर

प्रीति अमीन निभा रही हैं अक्षरा का किरदार

इधर शो में अभी भी अक्षरा की जर्नी जारी है, लेकिन ये भूमिका प्रणाली नहीं बल्कि प्रीति अमीन ने संभाल ली है. इससे पहले, प्रीति ने बताया था कि उनके लिए यह जानना रातोंरात की बात थी कि वह अक्षरा की भूमिका निभाएंगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि निर्माता किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करना चाहते थे जिसका चेहरा प्रणाली जैसा हो. प्रीति अमीन ने अब इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने अक्षरा की भूमिका के लिए कैसे तैयारी की है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने IWMBuzz से बात की और कहा कि यह उनके लिए रातोंरात की बात थी और इसका अंदाजा लगाने के लिए वह बस अक्षरा के पहले के कुछ एपिसोड देख सकती थीं. उन्होंने उल्लेख किया कि जिस तरह से प्रणाली राठौड़ इसे कर रही थीं, उसे प्रस्तुत करने के लिए उन्हें क्रिएटिव टीम से कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए थे. उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने केवल अक्षरा के चरित्र का विस्तार किया और बताया कि उन्हें इससे क्या उम्मीद थी. उन्होंने साझा किया, “प्रणाली ने अक्षरा का किरदार कैसे निभाया, इसका कोई अनुकरण नहीं किया गया. जहां भी जरूरत पड़ी, क्रिएटिव टीम ने मुझे बारीकियों और आवश्यक प्रतिक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन किया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें