Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कॉलेज में इस वजह से अभीरा की आंखों में आए आंसू, कावेरी ने अरमान के सामने रखी ये चुनौती

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु और कियारा अनजाने में अभीर के कॉन्सर्ट जाती है. अभीर, चारु को दिखाता है कि लड़कियां उसके पीछे क्रेजी है.

By Divya Keshri | December 22, 2024 9:53 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा के रिश्ते पर टाइमर लगाने के बारे में विद्या दादी सा से पूछती है. दादी सा कहती है प्यार का अहसास करने के लिए आठ दिन काफी है. वह अरमान से कहती है कि वह आठ दिनों में अभीरा को मना ले, नहीं तो तलाक के पेपर्स पर साइन कर दे. अरमान दादी सा की चुनौती को स्वीकार कर लेता है. दूसरी तरफ चारु, अभीर के टाइम पर नहीं आने पर मीटिंग रद्द कर देती है.

अभीरा को कॉलेज में सुनने पड़े ताने

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर, चारु से कहता है वह उसका केस लड़े. चारु मना कर देती है और उसे उससे दूर रहने के लिए कहती है. चारु कहती है कि उसके बर्ताव की वजह से कोई भी लड़की उससे शादी नहीं करेगी. दूसरी तरफ कॉलेज के छात्र अरमान को छोड़ने के लिए अभीरा को दोषी मानते हैं. अभीरा काफी भावुक हो जाती है. अरमान उससे पूछता है कि कौन सी बात उसे परेशान कर रही, लेकिन वह उसका जवाब नहीं देती.

चारु को लेकर कियारा ने अभीर को बताई ये बात

चारु और कियारा अनजाने में अभीर के कॉन्सर्ट जाती है. अभीर, चारु को दिखाता है कि लड़कियां उसके पीछे क्रेजी है. कियारा, अभीर को बताती है कि चारु आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करती. वह अभीर से कहती है कि एक लड़के ने चारु का दिल तोड़ा और दूसरे लड़के ने उसके भरोसे को. अभीर को चारु के लिए बुरा लगता है. दूसरी तरफ अरमान से चारु पूछती है कि वह किस बात को लेकर परेशान है. अरमान उसे कॉलेज वाली बात बताता है. चारु उसे अभीरा के लिए कुछ करने के लिए कहता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा को पता चलता है कि कॉलेज नये साल तक क्लोज रहेगा. अभीरा के करीब रहने के लिए अरमान प्लान बनाता है. अभीरा जयपुर के बदले दिल्ली जाने का सोचती है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स, अरमान से है कनेक्शन

Next Article

Exit mobile version