Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने भाई के बारात से गायब हो जाएगी अभीरा, इस शख्स को मिलेगा एक खुफिया लिफाफा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु अपने हाथ में अभीर का नाम लिखवाती है. स्वर्णा, सुरेखा उसे चिढ़ाती हैं. दूसरी तरफ अभीरा के हाथ शिवानी से जुड़ा एक बड़ा सुराग लगता है.

By Divya Keshri | February 13, 2025 11:25 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के चोट को देखकर चारु परेशान हो जाती है. वह उसे डॉक्टर के पास जाने के लिए कहती है, लेकिन अभीरा मना कर देती है. अरमान, अभीरा से कहता है कि उसे शिवानी के घर से चले जाने के बारे में बताया जाना चाहिए था. वह रूप को एक गैर-जिम्मेदार बेटा कहता है. हालांकि अभीरा, रूप का सपोर्ट करती है और उसका साथ देती है. दूसरी तरफ चारु को स्वर्णा, सुरेखा अभीर का नाम लेकर चिढ़ाती है. चारु अपने हाथ पर मेहंदी से अभीर का नाम लिखवाती है.

अरमान और रूप ने पहने एक ही कलर के आउटफिट

सीरियल में दिखाया जाएगा कि जश्न के दौरान सब तैयार होकर आते हैं. अभीरा ने पर्पल कलर का आउटफिट पहना होता है. अरमान ने भी अभीरा से मैच करता हुआ आउटफिट पहना था. हालांकि सबका ध्यान रूप पर जाता है क्योंकि उसने भी पर्पल कलर का ड्रेस पहना हुआ था. अरमान, रूप का आउटफिट देखकर चौंक जाता है. अभीरा और अरमान डांस करते हैं और तभी बीच में रूप आ जाता है. अरमान चला जाता है और उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखता है.

अपने भाई की बारात छोड़कर गई अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु और अभीर की शादी का दिन आ जाता है. गोयनका परिवार बारात लेकर पोद्दार हाउस जाते हैं. सब नाचचे-गाते होते हैं और उसी समय अभीरा को एक लिफाफा मिलता है और वह उसे बारात से निकलकर देखनी चली जाती है. वह अपने साथ रूप को लेकर जाती है और लिफाफा खोलती है. हालांकि लिफाफे में शिवानी की फोटो के बजाय उसकी और पोद्दार परिवार की फोटो होती है. अभीरा को याद आता है कि ऐसा ही एक लिफाफा अरमान के पास भी है. वह बारात छोड़कर लिफाफा खोजने चली जाती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी की काली करतूत आएगी इस शख्स के सामने, आरके के सामने खुला अरमान का असली सच

Next Article

Exit mobile version