Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि विद्या को 10 साल की सजा हो जाती है. अभीर के एक्सीडेंट केस में सामने आ जाता है कि विद्या ने ही उसे टक्कर मारी थी. कोर्ट में अभीरा सीसीटीवी फुटेज दिखाती है जिसमें विद्या साफ नजर आई थी. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, विद्या को जेल से छुड़ाने की कसम खाती है. उसे लगता है कि विद्या को इतनी कठिन सजा नहीं मिलनी चाहिए.
विद्या को रिहा कराने के लिए इस शख्स की मदद लेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा को लगता है कि विद्या को अपनी गलती का अहसास है और उसे इतनी कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए. वह मदद के लिए एक मिनिस्टर की हेल्प मांगती है, लेकिन कुछ काम नहीं आता. हालांकि किस्मत से अभीरा जब उस मंत्री के बेटे की हेल्प करती है तो वह मंत्री उसकी हेल्प के लिए मान जाता है. विद्या को बेल मिल जाती है. दूसरी तरफ अभीर व्हीलचेयर पर बैठे तिलक लेकर गोयनका हाउस में अभीरा का स्वागत करता है. अभीरा उसे न्याय दिलाने के लिए थैंक्यू कहता है.
गोयनका हाउस में बाइक से एंट्री मारेगा अरमान
अभीरा और अभीर एक इमोशनल पल शेयर करते हैं, तभी बाइक लेकर अरमान गोयनका हाउस में एंट्री मारता है. वह अभीर के पास जाता है, तभी अभीरा सामने आ जाती है और अरमान को ब्रेक लगाना पड़ता है. अब देखना होगा अरमान ने ऐसा क्यों किया. क्या वह अभीरा से सुलह करना चाहता है या उसके साथ अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करना चाहता है. पहले जब अरमान ने अभीरा को प्रप्रोज किया था तब वह साइकिल पर आया था. ऐसे में क्या ये सुलह का संकेत है या हमेशा के लिए दोनों अलग होने वाले हैं. या अरमान का कोई और मसकद है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई