13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ फेम दिव्‍या भटनागर कोरोना की चपेट में आने के बाद वेंटिलेटर पर, पति पर लगे गंभीर आरोप

yeh rishta kya kehlata hai actress divya bhatnagar tests positive for covid 19 now on ventilator actress health update bud : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) कोरोना वायरस से जूझ रही हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह गोरेगांव स्थित एसआरवी अस्‍पताल में भर्ती हैं. उनकी मां दिल्ली से उनकी देखभाल करने के लिए पहुंची हैं लेकिन उनके पति गगन का कोई अता पता नहीं है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Divya Bhatnagar : सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) कोरोना वायरस से जूझ रही हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह गोरेगांव स्थित एसआरवी अस्‍पताल में भर्ती हैं. उनकी मां दिल्ली से उनकी देखभाल करने के लिए पहुंची हैं लेकिन उनके पति गगन का कोई अता पता नहीं है. दिव्या इस समय वेंटिलेटर पर हैं और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम हो गया है. दिव्या की मां ने अपने दामाद पर कई आरोप लगाए हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिव्‍या की मां ने बताया, दिव्‍या की तबीयत पिछले छ दिनों से खराब थी. वह बहुत असहज महसूस कर रही थी. मैं दिल्ली से आई. हमने उसके ऑक्सीजन के स्तर की जाँच की, जो बहुत कम था. वह अभी वेंटिलेटर पर है, उसका ऑक्सीजन स्तर लगभग 84 है और उसकी हालत गंभीर है. रिपोर्टें अभी आई हैं और वह कोरोना संक्रमित भी पाई गई हैं.’

दिव्या के पति गगन का कोई अता-पता नहीं है. दोनों ने एक साल पहले ही बहुत खुशी से शादी की थी. दिव्‍या की मां ने गगन के बारे में बात करते हुए कहा, सच बताने का समय आ गया है. उसका पति एक धोखेबाज निकला. उसने उसे छोड़ दिया है. दिव्या ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. वह ओशिवारा में एक बहुत ही छोटी सी जगह पर रह रही हैं. पहले वह मीरा रोड में एक बड़े से घर में रहती थी. “

Also Read: Bigg Boss 14 के Finale Week का खुला राज, सलमान खान ने बताया सिर्फ चार सदस्यों को . . .

गगन शोबिज से जुड़ा है और रियलिटी शो बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करता है. श्रीमती भटनागर इस बात को लेकर भी काफी गुस्‍से में हैं कि जब उन्‍होंने गगन की मां को फोन किया था तो उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा- ‘अगर आपलोगों को कुछ पैसे चाहिए तो बता देना.’

गौरतलब है कि दिव्या भटनागर टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह सीरियल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है के अलावा उड़ान, जीत गई तो पिया मोरे, विश और तेरा यार हूं मैं जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्या ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी की थी. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें