Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ते ही प्रणाली राठौड़ के हाथ लगा सोनी टीवी का ये प्रोजेक्ट, टॉप शो से होगी वापसी

राजन शाही के डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित स्टार प्लस का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2009 से फैंस को एंटरटेन करता आ रहा है. हालांकि अब ये शो लीप लेगा. जिसके बाद प्रणाली राठौड़ सीरियल को अलविदा कह देंगी. वह जल्द ही सोनी टीवी के एक शो में दिखाई देंगी.

By Ashish Lata | November 10, 2023 7:33 AM

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज से जेनरेशन लीप आने वाला है. जिसके बाद कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक सबकुछ बदल जाएगा. अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी खत्म हो जाएगी और समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी अगले लीड के तौर पर नजर आएंगे. एक तरफ जहां समृद्धि अक्षरा और अभिनव की बेटी की भूमिका निभाएंगी. वहीं शहजादा अरमान के कैरेक्टर में नजर आएंगे. हर्षद चोपड़ा ने अपने अंतिम एपिसोड की शूटिंग कर ली है, लेकिन प्रणाली राठौड़ ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. आज के एपिसोड में अभिमन्यु के किरदार की मौत हो गई है. यह खबर सुनकर वह टूट गईं और फैंस अक्षरा की हालत देखकर भावुक हो रहे हैं. हमने शो में एक ड्रीम सीक्वेंस भी देखा, जहां अभीर अपनी मां अभिमन्यु और अपनी छोटी बहन अभीरा का घर में स्वागत करता है. बाद में अक्षु की जिंदगी पूरी तरह तबाह हो जाती है. अब प्रणाली राठौड़ भी जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी और उनको तुंरत ही नया ऑफर भी मिल गया है.=

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद प्रणाली राठौड़ को मिला ये नया शो

ये रिश्ता क्या कहलाता है से ऑनस्क्रीन जोड़ी के जाने की तमाम चर्चाओं के बीच खबरें हैं कि प्रणाली राठौड़ को पहले ही एक नए शो का ऑफर मिल गया है. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है! एबीपी न्यूज के सास बहू और साजिश के मुताबिक, प्रतिभाशाली अभिनेत्री को सोनी टीवी पर आने वाले शो के लिए संपर्क किया गया है. ऐसे में फैंस जल्द ही उन्हें नए सीरियल में एक धमाकेदार भूमिका निभाते देख सकते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया सीज़न कब और कहां देखें?

जो लोग अनजान हैं, उनके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माताओं ने जेनरेशन लीप के बाद क्रमशः नए लीड अभीरा और अरमान की भूमिका निभाने के लिए समृद्धि शुक्ला और शहजादा शमी को साइन किया है. अनिता राज, श्रुति उल्फत, ऋषभ जयसवाल और प्रीति अमीन जैसे स्टार्स भी शो में दिखाई देंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया सीज़न 6 नवंबर से शुरू होने वाला है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो हुआ जारी

बीते दिनों शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया था. जिसमें दिखाया गया कि अक्षरा और अभिनव की बेटी अभीरा की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आएगा, उसकी शादी अरमान से होगी. उनका परिवार उनकी शादी को क्यों स्वीकार नहीं करेगा. अरमान और अभीरा का जीवन उनकी शादी से प्रभावित होगा. पोद्दार परिवार वाले काफी सख्त है. उनके घर की बहू बाहर काम नहीं करती, लेकिन अभीरा अपनी मम्मी की तरह वकील बनना चाहती है. अब आगे क्या होगा. ये देखना दिलचस्प होगा.


Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा की बेटी अभीरा ने लीक कर दी आगे की कहानी, बताया अरमान संग उनकी जिंदगी का सच

प्रणाली राठौड़ महाबलेश्वर में कर रही है शूट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के किरदार की मौत हो गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अक्षरा का किरदार जारी रहेगा. पहले यह बताया गया कि प्रणाली आगे नहीं बढ़ेगी, क्योंकि प्रीति अमीन यह किरदार संभालेंगी. हालांकि, प्रणाली अब महाबलेश्वर पहुंच चुकी हैं, जहां नई कास्ट शूटिंग कर रही है. प्रणाली उनके साथ कुछ एपिसोड की शूटिंग करेंगी और बाद में, प्रीति अमीन अक्षरा की भूमिका संभालेंगी. प्रणाली ने समृद्धि शुक्ला उर्फ ​​अभीरा के साथ एक प्रमोशन प्रोमो के लिए शूटिंग की. दोनों की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. सई बर्वे उर्फ ​​सुरेखा ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने अपने महाबलेश्वर शूट के सभी बेहतरीन पल पोस्ट किए. सई शो में सुरेखा के किरदार में बनी रहेंगी. उन्होंने प्रणाली राठौड़ और नियति जोशी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की नई कहानी के लिए एक साथ शूटिंग करते हुए तस्वीरें साझा कीं.

Next Article

Exit mobile version