Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो छोड़ते ही चमकी अक्षरा की किस्मत, हाथ आया नया प्रोजेक्ट! कहा- जल्दी ही मिलूंगी…

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की कहानी दो साल में ही खत्म हो जाएगी. इस बात से उनके चाहने वाले काफी खुश नहीं है. प्रणाली ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात किया. बता दें कि एक्ट्रेस अब शो में नजर नहीं आएगी.

By Divya Keshri | November 9, 2023 9:16 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही द्वारा निर्मित ये रिश्ता क्या कहलाता है जल्द ही 15 साल पूरे कर लेगा. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है, जिसने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाई हुई है. सबसे पहले हिना खान और करण मेहरा ने इसमें एंट्री ली और उसके बाद लीप आया. जिसके बाद शिवांगी जोशी, मोहसिन खान शो में आए. तीसरे जेनरेशन लीप में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शो का चेहरा बने. अब हर्षद और प्रणाली शो में नजर नहीं आएंगे और फैंस यकीनन उन्हें काफी मिस करेंगे. 2 नवंबर को हर्षद और प्रणाली ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है और 6 नवंबर से नये कास्ट की एंट्री हो जाएगी. आगे की कहानी अक्षरा और अभिनव की बेटी अभीरा के ईद-गिर्द घूमेगी. अभीरा एक वकील होगी और अपनी मां के नक्शेकदम पर चलेगी. इस बीच प्रणाली आगे किस प्रोजेक्ट में नजर आएगी, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की प्रणाली नजर आएगी इस सीरियल में !

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की कहानी दो साल में ही खत्म हो जाएगी. इस बात से उनके चाहने वाले काफी खुश नहीं है. वहीं, नये कास्ट में समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा, शिवम खजूरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, संदीप बसवाना, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, गौरव शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे होंगे. इंडिया फोरम से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात किया. उन्होंने कहा, “अगले प्रोजेक्ट का अभी से तो मुझे नहीं पता है लेकिन जल्दी ही मिलूंगी, जल्दी ही लौटूंगी.” एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कोई नया शो साइन नहीं किया है.

हर्षद चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट

हर्षद चोपड़ा से जब उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कहां देखेंगे वो पता नहीं. वक्त बताएगा, जो करूंगा अच्छा करुंगा. अगर नहीं करुंगा तो प्लीज बर्दाशत कर लेना. फिलहाल मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि अलविदा. एक्टर ने वादा किया कि भविष्य में वह जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे, उससे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. एक्टर ने कहा कि वह गुणवत्तापूर्ण काम करना पसंद करेंगे लेकिन अगर वह ऐसा करने में असमर्थ हैं तो फैंस को उन्हें माफ कर देना चाहिए.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में विलेन बनेगा ये एक्टर

ऐसी अफवाहें हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित लीप के बाद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक और प्रतिभाशाली अभिनेता को चुना है. खैर, हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ वासुदेव की. ऐसा कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से चल रहे स्टार प्लस के शो में नए खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा! इसी बात का खुलासा करते हुए, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थ का किरदार एक महत्वपूर्ण किरदार होगा, जो कहानी को आकर्षक और रोमांचक बनाए रखेगा. हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए सिद्धार्थ वासुदेव को सीआईडी, रज्जो और कसम से जैसे लोकप्रिय शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.


Also Read: Anupama: शो में लौटेगा अनुपमा का छोटा बेटा समर, कहा- मैं प्रोडक्शन हाउस के प्रति…

नये घर में शिफ्ट होंगे अक्षरा-अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, अभीर और अभिमन्यु एक नई जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं. अभिमन्यु माफी मांगता है और कहता है कि वह केवल एक छोटा कमरा ही खरीद सकता है. अभिमन्यु और अभीर अक्षरा को कोई भी काम करने से रोकते हैं. अक्षरा ने चाय बनाने का फैसला किया. अभिमन्यु अक्षरा को बताता है कि उसे नौकरी मिल गई है और साथ ही अक्षरा को वो वकालत शुरू करने के लिए कहता है. कहानी एक महीने आगे बढ़ जाती है. अक्षरा कहती है वह रूही की खातिर गोयनका से दूरी बनाने का फैसला करती है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अपने किरदार के खत्म होने पर अभिमन्यु का छलका दर्द, कहा- यह ब्रेकअप की तरह है…

Next Article

Exit mobile version