Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: प्रेग्नेंट है अक्षरा, अभिनव के बच्चे को अपनाएगा अभिमन्यु, क्या टूट जाएगी फिर शादी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु और अक्षरा वीडियो कॉल पर बात करते हैं. वह कहता है कि अगर तुम खुश हो तो मैं खुश हूं. वो कहता है कि हम लोग कोर्ट मैरिज कर सकते है. अक्षरा कहती है कि तुम काफी बदल गए हो.

By Divya Keshri | September 28, 2023 11:27 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ट्रैक इन दिनों नये मोड पर आ गया है. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अक्षरा और अभिमन्यु शादी कर रहे हैं. अभीरा की जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है. इस शादी से हर कोई काफी खुश है, लेकिन मुस्कान इससे काफी अपसेट है. उसे लगता है कि अक्षरा, अभिनव को भूल गई है. मुस्कान, अक्षरा को श्राप देती है कि उसे कभी खुशी नहीं मिलेगी. अक्षरा उसे समझाती है कि उसने अभीर की खुशी की खातिर इस शादी के लिए हां कहा है. अक्षरा उससे कहती है कि वो अभीर को एक परिवार देना चाहती है और इस वजह से उसने शादी के लिए हामी भरी है. वहीं, अक्षरा और अभिमन्यु दोनों ही साधारण शादी चाहते हैं, लेकिन उनका परिवार ग्रैंड वेडिंग चाहता है. शेफाली अभिमन्यु से कहती है कि वो उसके लिए बहुत खुश है. वो उससे कहता है कि वो अभीर की खातिर शादी कर रहा है. शेफाली कहती है कि अक्षरा उससे एक दिन जरूर प्यार करेगी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर सबको बताता है कि अक्षरा एक ग्रैंड वेडिंग चाहती है. मंजिरी पूछती है, क्या वह सहमत हो गई. क्या उसने अपना फैसला बदल लिया., मैं उससे बात करूंगी. वहीं, अभिमन्यु और अक्षरा वीडियो कॉल पर बात करते हैं. वह कहता है कि अगर तुम खुश हो तो मैं खुश हूं. वो कहता है कि हम लोग कोर्ट मैरिज कर सकते है. अक्षरा कहती है कि तुम काफी बदल गए हो औऱ इसे लेकर अभिमन्यु कहता है कि वो दोबारा पुरानी गलती नहीं करना चाहता है.

अभिमन्यु और अक्षरा की शादी

अगली सुबह मंजिरी पंडित से अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के बारे में बात करती है. मुस्कान आती है और अपनी भड़ास निकालती है. मुस्कान कहती है कि वो खुश होने का नाटक नहीं कर सकती. मंजिरी कहती है कि वो इस रिश्ते से खुश क्यों नहीं रह सकती. मुस्कान कहती है कि अभिमन्यु और अक्षरा कभी खुश नहीं रह सकेंगे. अभिनव अभि की वजह से मर गया, अब अभि अक्षु और अभिर को छीनना चाहता है, उसे सजा मिलेगी, कान्हा जी उसकी खुशियां छीन लेंगे. मुस्कान कहती है मुझे कान्हा जी पर भरोसा है. मंजिरी उसकी बातें सुनकर काफी दुखी और हैरान होती है. वो मनीष से कहती है कि अभिमन्यु और अक्षरा की शादी में मुस्कान को शामिल ना करें.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में करण कुंद्रा या शाहीर शेख में से किसकी होगी एंट्री, हुआ खुलासा, कौन बनेगा अभीर?

मंजिरी, मुस्कान को शादी में नहीं देखना चाहती

मनीष, मंजिरी को मुस्कान को लेकर समझाता है. मंजिरी उसको समझाती है कि उसका दुख वो समझ सकता है. इसलिए वो चाहती है कि इस शादी से वो दूर रहे. मंजिरी कहती है कि मंडप में अक्षरा और अभिमन्यु को देखकर उस पर क्या गुजरेगी, उसे दुख होगा. मनीष कहता है कि वो इस बारे में मुस्कान से बात करेगा. वहीं, दादी इस फैसले से खुश नहीं है. वो कहती है कि मंजिरी हमें हमारी बहू को दूर रखने के लिए कैसे कह सकती है. सुरेखा उन्हें समझाती है कि मजिंरी गलत नहीं है. मुस्कान बार-बार अक्षरा को गिल्टी फील करवा रही है. ऐसे में कही अक्षरा शादी के फैसले से पीछे ना हट जाए. सुवर्णा पूछती है कि कायरव के बारे में क्या, क्या वह अपनी पत्नी या बहन का समर्थन करेगा, क्या वह अक्षु के मामले में नहीं आएगा.

प्रेग्नेंट है अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्रैक में दिखाया जाएगा कि शादी की तैयारी शुरू हो जाती है और गणेश स्थापना के साथ फ्कंशन शुरू हो जाएगा. अक्षरा भगवान की मिट्टी की मूर्ति तैयार करती है. अचानक अभिमन्यु खिड़की से कूदता है और वे दोनों कुछ खूबसूरत पल साझा करते हैं. सीरियल के अफकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मेहंदी समारोह की तैयारी होती है और सारे लोग इससे खुश है. तभी अक्षरा को एक कॉल आता है और डॉक्टर उसे सूचित करता है कि वह गर्भवती है. उसे अभिनव के साथ बिताई खूबसूरत यादें याद आने लगती हैं. वह शादी से पहले अभिमन्यु को सारी सच्चाई बताना चाहती है. क्या इस बच्चे को अभिमन्यु स्वीकार करेगा. क्या मंजिरी इस बच्चे को अपने परिवार का नाम देगी. वहीं दूसरी तरफ क्या मुस्कान कभी अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते को स्वीकार कर पाएगी?

Next Article

Exit mobile version