22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद शो में अनिता राज की होगी एंट्री, राजन शाही बोले- उनका नाम फाइनल…

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से लीप आएगा और कहानी नयी करवट लेगी. नये चेहरे के साथ बिल्कुल फ्रेश स्टोरी होगी. लंबे समय से चल रहे टीवी शो में लीप के बाद एक एक्ट्रेस का आना तय है. इस बारे में निर्माता राजन शाही ने पुष्टि की है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. लीप के बाद अभिमन्यु और अक्षरा की जगह कौन लेगा, ये दर्शक जानना चाहते है. अबतक मेकर्स कई नामों पर विचार कर रहे हैं. हर्षद चोपड़ा के बाद फहमान खान, करण कुंद्रा, रणदीप रॉय लीड रोल निभा सकते हैं. जबकि फीमेल लीड के लिए मेकर्स महिमा मकवाना, हेली शाह, जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन, हेली शाह के नामों पर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि लीप के बाज हर्षद और प्रणाली राठौड़ शो को अलविदा कह देंगे. हालांकि अभी तक किसी नाम पर फाइनल अनाउंसमेंट मेकर्स ने नहीं की है. लेकिन इस बीच कहा जा रहा है कि टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ की एक्ट्रेस अनिता राज का नाम कन्फर्म माना जा रहा है. चलिए आपको बताते है लेटेस्ट अपडेट.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अनीता राज की एंट्री

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर से लीप आएगा और कहानी नयी करवट लेगी. नये चेहरे के साथ बिल्कुल फ्रेश स्टोरी होगी. लंबे समय से चल रहे टीवी शो में अनिता राज की एंट्री होने वाली है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो निर्माता राजन शाही ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, “हां, यह सच है कि अनीता राज को फाइनल कर लिया गया है. वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए सीजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. हालांकि अभी ये रिवील नहीं हुआ है कि वो कौन सा किरदार प्ले करेंगी. लेकिन कहा जा रहा है कि वो सपोर्टिंग किरदार निभाएंगी.

https://www.instagram.com/p/ConxBq-h7PL/

कौन है अनीता राज?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता राजन शाही लीप के बाद नयी कहानी में नये किरदारों को लेकर आ रहे है. इसके लिए वो प्रभावशाली कलाकारों को टीम में लेकर आ रहे हैं. बता दें कि अनीता राज को दर्शक छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर ढिल्लों के रूप में जानते है. इस किरदार ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया. इसके अलावा वो सावी की सवारी में नजर आई थी. वो अनिल कपूर-स्टारर एक्शन थ्रिलर 24 में भी काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CcSSgK3vjYv/?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कौन होगी लीड किरदार

वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में फीमेल लीड के लिए मेकर्स महिमा मकवाना, हेली शाह, जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन, हेली शाह से बातचीत कर रहे हैं, ऐसी चर्चा है. अब इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान हेली शाह ने लीप के बाद शो में प्रणाली राठौड़ की जगह लेने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि, “नहीं, यह बिल्कुल झूठी खबर है. मुझे नहीं पता कि यह कहां से आई, लेकिन इस समय शो के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया है.”

https://www.instagram.com/p/CyINdY5AmiL/

प्रणाली राठौड़ और हर्षद इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट

टेलीचक्कर की नयी रिपोर्ट की मानें तो प्रणाली राठौड़ और हर्षद इस साल 10 नवंबर को अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे. अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि लीप के बाद कौन से कलाकार होंगे और कौन शो को अलिवदा कहेंगे. वहीं, शो के ट्रैक वहीं, अक्षरा को अफसोस है कि उसकी वजह से अभिमन्यु ने मंजरी से दूरी बना ली है. अक्षरा अपने बेटे अभीर की वजह से ये शादी करना चाहती है. वह खुद को स्वार्थी कहती है. गोयनका परिवार ने अक्षरा को ऐसा नहीं सोचने के लिए कहा. मुस्कान अक्षरा से अपनी पिछली गलती के लिए माफी मांगती है. वह अक्षरा से अभिमन्यु से शादी करने के लिए कहती है. मुस्कान अक्षरा को अभिमन्यु से शादी करने के लिए अपनी सहमति देती है. मुस्कान कायरव से माफी मांगती है. अक्षरा कहती हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. हालांकि सब ठीक हो जाता है कि और अभिमन्यु को अक्षरा कोर्ट मैरिज करने का फैसला करते है. आरोही यह बात बिड़ला और मंजिरी को बताती है जो खोई हुई और निराश दिखती है. हालांकि, अक्षरा जल्द ही सब कुछ खोने वाली है. प्रोमो के मुताबिक, अभिमन्यु और अभीर का एक्सीडेंट होने वाला है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक जेनरेशन लीप आने वाला है. अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, प्रणाली ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ अपनी यात्रा जारी रखेगी जबकि हर्षद शो को अलविदा कह देगा.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा की बेटी बनेगी हेली शाह! इस दिन आखिरी एपिसोड शूट करेंगे हर्षद-प्रणाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें