Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान की असली मां अचानक आ जाएगी उसके सामने, ये शख्स बन जाएगा विलेन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु और अभीर की शादी के लिए दोनों परिवार मान जाते हैं. दोनो की सगाई की तैयारी होती है. हालांकि इस सगाई से एक शख्स खुश नहीं है.

By Divya Keshri | February 4, 2025 8:29 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कई राज खुलने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिवानी की मुलाकात अपने बेटे अरमान से होती है. दरअसल, प्रोमो में कावेरी एक श्ख्स से मुलाकात करती है. वह इंसान उसे शिवानी के बारे में बताता है. वह कहता है कि उसने जिस स्थान पर शिवानी को रखा था, वह वहां नहीं है. कावेरी ये सुनकर चौंक जाती है. कावेरी पूछती है कि शिवानी को कौन अपने साथ लेकर गया है. वह उस शख्स को पैसे देती है और कहती है ये बात अरमान के सामने किसी भी हाल में नहीं आनी चाहिए.

अपनी असली मां से मिलेगा अरमान

सीरियल में दिखाया जाएगा कि शिवानी बदमाशों से बचकर भागती रहती है और अरमान के कार से टकरा जाती है. अरमान कार से बाहर चेक करता है कि कहीं उसे चोट तो नहीं लगी. शिवानी, अरमान को देखती है तो उस उससे एक जुड़ाव महसूस होता है. वह उसे बेटा कहकर पुकारती है और उसे अहसास होता कि वह उसका खोया हुआ बेटा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारु और अभीर की सगाई फिक्स हो जाएगी. विद्या नहीं चाहती कि ये सगाई हो क्योंकि अभीर की वजह से ही वह जेल गई थी.

विद्या बनेगी विलेन

विद्या, अभीर की खुशियां बर्बाद करने की कोशिश करेगी. विद्या, अभीर और चारु की सगाई रोकने के लिए सगाई की अंगूठी चुरा लेगी. हालांकि रूही, काजल के साथ मिलकर वह अंगूठी खोजेगी. अबतक आपने देखा कि पोद्दार परिवार दोनों की शादी के लिए मान जाता है. अभीर चाहता है कि उसकी शादी की सारी रस्में अभीरा करें क्योंकि उसकी मां अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है. वह अभीरा को अपनी मां की जगह देती है. हालांकि अरमान उसके इस फैसले का समर्थन नहीं करता.

यह भी पढ़ें-  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: घर से भाग जाएंगे चारु-अभीर, अरमान की असली मां की सच्चाई आएगी सामने, होगा फुल ऑन ड्रामा

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी को इस शख्स ने भेजा था पागल खाना, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Next Article

Exit mobile version