Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के लेटर से पोद्दार हाउस में मचेगा हंगामा, दक्ष की सच्चाई ये शख्स बताएगा रूही को
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर, अभीरा को घर लेकर आती है. रूही और अभीर को अतीत की सारी चीजें याद आती है. दूसरी तरफ अरमान, अभीरा के ड्रेस में एक लेटर छिपाकर रख देता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को दक्ष की सच्चाई नहीं बता पाता. उसे अभीरा को ये बताते हुए बुरा लगता है कि दक्ष, रोहित और रूही का बेटा है. कावेरी, अरमान को परेशान देखती है. उसे लगता है कि अभीर की वजह से अरमान परेशान है. दादी सा अभीर के खिलाफ अरमान के सामने बोलती है. अरमान उसे ऐसा बोलने के लिए नहीं कहता क्योंकि वह अभीरा का भाई है.
रूही को क्या बताने वाला है रोहित?
सीरियल में दिखाया जाएगा कि दादी सा कहती है कि अभीर एक अच्छा इंसान नहीं है और वह लोग उसे नहीं रख सकते. अभीर ने अरमान से लड़ने और इस परिवार को नुकसान पहुंचाने के अलावा और क्या किया है. दोनों में अभीर को लेकर बहस होती है. दूसरी तरफ रोहित से रूही पूछती है कि वह किस चीज की तैयारी कर रहा. रोहित कहता है वह दक्ष को खिलौने देना चाहता है. वह रूही को उसपर भरोसा करने के लिए कहता है क्योंकि वह उसके सामने जल्द ही एक खुलासा करेगा. रूही ये सुनकर हैरान हो जाती है.
अरमान का लेटर लगा संजय के हाथ
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान के सामने अभीरा, अभीर को घर वापस लाने की कसन खाती है. अरमान सोचता है उसे अभीरा को सच बता देनी चाहिए. वह उसके ड्रेस में एक लेटर लिखकर रख देता है. दूसरी तरफ अरमान को पता चलता है कि वह लेटर गायब है. वह लेटर खोजता है और उसे नहीं मिलता. अभीर, अभीरा को घर लेकर आती है. रूही और अभीर को अतीत की सारी चीजें याद आती है. पोद्दार हाउस में अरमान को लगता है कि उसका लेटर संजय को मिल गया है. संजय वह लेटर पढ़ने के लिए खोलता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर सच्चाई बताता है कि दक्ष, रूही और रोहित का बेटा है.