देश के कई अन्य छात्रों की तरह, पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर एससी के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. अभिनेत्री इस साल परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन हाल के दिनों में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बात पर बहस छिड़ गई है कि परीक्षा रद्द की जानी चाहिए या नहीं.
अशनूर कौर ने शेयर किया फनी वीडियो
अशनूर ने एक शॉट वीडियो शूट किया और उसे कैप्शन दिया, “ऐसा मत कहो, अब तो घोषणा करदो … कोई सीबीएसई छात्र यहां?” फैंस इस वीडिओ को काफी पसंद कर रहे हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने इस पूरे मामले पर अशनूर से खास बातचीत की. अशनूर कहती हैं, ‘साल के शुरुआत से ही मैं एग्जाम का इंतजार कर रही हूं, लेकिन बार- बार कैंसिल होने के कारण मेरी एक्साइटमेंट अब खत्म हो रही है. सरकार को जल्द ही कोई फैसला लेना चाहिए.’
अशनूर आगे कहती हैं, ‘यह समय बेहद तनापूर्ण हैं. स्टूडेंट्स काफी टेंशन में है. सरकार सिर्फ एग्जाम के डेट्स भी अनाउंस कर दे तो हम अपनी तैयारी उस हिसाब से कर सकते हैं.’ अशनूर ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी और 93 फीसदी अंक प्राप्त किए थे. अशनूर लंबे समय से पर्दे से गायब है.
5 साल की उम्र से ही कर रही हैं एक्टिंग
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा अशनूर टीवी पर ‘पटियाला बेब्स’ जैसे सुपरहिट शोज में काम किया है. महज 5 साल की उम्र में अशनूर ने ‘झांसी की रानी’ सीरियल में प्राची का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’ में पन्ना का रोल प्ले किया था.
12वीं बोर्ड परीक्षा पर सोमवार को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन को सीबीएसई, आईसीएसई बारहवीं की परीक्षा रद्द करने के निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया है. जैसा कि 23 मई को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया गया था, राज्य सरकारें पहले ही 25 मई, 2021 तक अपने विस्तृत सुझाव प्रस्तुत कर चुकी हैं.
Posted By: Shaurya Punj