दिव्या भटनागर की मां के आरोपों को एक्‍ट्रेस के पति ने बताया झूठा, बोले- मुझे पत्नी से मिलने नहीं दिया जा रहा… VIDEO

yeh rishta kya kehlata hai fame divya bhatnagar husband gagan reaction over her mother allegations on he absconding Allegations Fraud And False bud : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह कोरोना वायरस से जूझ रही हैं जिसके बाद उनकी तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद दिव्या की मां ने एक पोर्टल से बातचीत में बड़ा दावा किया कि, बेटी के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद से उसका पति गगन फरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 8:48 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Divya Bhatnagar : सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह कोरोना वायरस से जूझ रही हैं जिसके बाद उनकी तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद दिव्या की मां ने एक पोर्टल से बातचीत में बड़ा दावा किया कि, बेटी के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद से उसका पति गगन फरार है. अब दिव्‍या के पति ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी बात रखी है. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है.

उन्‍होंने वीडियो में कहा,’ मैं दिव्‍या का पति हूं गगन. इस वक्‍त मेरे बारे में सोशल मीडिया पर कई बातें चल रही हैं. मेरे बारे में खबरें आ रही हैं कि मैं झूठा हूं, फ्रॉड हूं. मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि ये बेकार की बाते हैं. सच्‍चाई क्‍या है ये मैं आपको बताता हूं. मैं अपने काम के सिलसिले से बाहर आया था. आप जानते हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मैं प्रोडक्‍शन में हूं, हमलोगों को काम की वजह से ट्रैवल करना पड़ता है. मैं लगातार दिव्‍या के टच में हूं, मेरी फैमिली उसके टच में हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब दिव्‍या की तबीयत खराब हुई मैं अपने काम से बाहर था. उसकी फ्रेंड ने उसको एडमिट कराया. उसकी फ्रेंड ने उसकी फैमिली को कॉन्‍टैक्‍ट किया, मुझसे संपर्क नहीं हो पाया. कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है. मेरे लिए इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा जरूरी दिव्‍या के साथ खड़े होना है. हर तरफ बातें हो रही है कि उसका सपोर्ट नहीं कर रहा हूं. मैं घर में नहीं हूं तो मुझपर आरोप लगाया जा रहा है. उससे मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है. उसके भाई और मां मेरी बात ही नहीं करवा रहे हैं.’

Also Read: रेड साड़ी में बेहद हॉट लग रहीं हैं मौनी रॉय, आउटफिट की कीमत सुनकर रह जाएंगे आप दंग

गगन ने इस वीडियो में कहा,’ मैं दिव्‍या की फैमिली से पूछना चाहता हूं कि वह पिछले 6 सालों से कहां थे. अब वो अचानक से आकर मुझे फ्रॉड कह रही हैं क्‍योंकि वह शुरू से हमारे रिश्‍ते के खिलाफ थी. वो नहीं चाहती थीं कि हमारी शादी हो. हम 5 साल से लिव-इन में थे इसके बाद हमने शादी की. मुझे किसी को बदनाम नहीं करना. मैं दिव्‍या से रेगुलर टच में हूं. वीडियो कॉल पर बात हुई. मैं उनकी मां से बस एक ही रिक्‍वेस्‍ट करना चाहता हूं कि गलत बातों को न फैलाएं. हमदोनों के रिश्‍ते को लेकर कमेंट न करें. हम दोनों का रिश्‍ता बहुत अच्‍छा है. आपलोगों से रिक्‍वेस्‍ट है कि दिव्‍या के ठीक होने का इंतजार करें. उनके जल्‍द ठीक होने की कामना करें.’

गौरतलब है कि दिव्या भटनागर टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह सीरियल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है के अलावा उड़ान, जीत गई तो पिया मोरे, विश और तेरा यार हूं मैं जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्या ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी की थी. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version