22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Divya Bhatnagar Death : ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ फेम दिव्‍या भटनागर का निधन, देवोलीना भट्टाचार्जी ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया

Divya Bhatnagar Death : साल 2020 में लगातार एक के बाद एक कई बुरी खबरें मिल रही है. हाल ही में टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का निधन हो गया था. अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया. दिव्या कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी औऱ उनकी हालात गंभीर बनी हुई थी.

Divya Bhatnagar Death : साल 2020 में लगातार एक के बाद एक कई बुरी खबरें मिल रही है. हाल ही में टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का निधन हो गया था. अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्‍ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया. दिव्या कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी औऱ उनकी हालात गंभीर बनी हुई थी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिव्या भटनागर ‘गुलाबो’ का किरदार निभाते थी. वह कोरोना वायरस से जूझ रही हैं जिसके बाद उनकी तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी मौत की खबर उनके दोस्त युवराज रघुवंशी ने कन्फर्म किया है. वहीं, दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर दुख जताया है.

एक्ट्रेस दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दुख जताया है. देवोलीना ने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं. तू बेंइतेहां दर्द में थी. लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है. मैं तुझे मिस करुंगी दिवु. और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे. बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी. भगवान तेरी आत्मा को शांति दे. जहां भी है तू अभी बस खुश रह. तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त.”

गौरतलब है कि दिव्या की मां ने अपने दामाद गगन पर कई आरोप लगाए थे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिव्‍या की मां ने बताया था कि, दिव्या के पति गगन का कोई अता-पता नहीं है. दोनों ने एक साल पहले ही बहुत खुशी से शादी की थी. उसका पति एक धोखेबाज निकला. उसने उसे छोड़ दिया है.

Also Read: Bigg Boss 14: अली गोनी की फिर से बिग बॉस के घर में होगी इंट्री? एक्टर ने कही ये बात

वहीं, दिव्या के पति ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि, जब दिव्‍या की तबीयत खराब हुई मैं अपने काम से बाहर था. उसकी फ्रेंड ने उसको एडमिट कराया. उसकी फ्रेंड ने उसकी फैमिली को कॉन्‍टैक्‍ट किया, मुझसे संपर्क नहीं हो पाया. मैं घर में नहीं हूं तो मुझपर आरोप लगाया जा रहा है. उससे मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है. उसके भाई और मां मेरी बात ही नहीं करवा रहे हैं.’

गौरतलब है कि दिव्या भटनागर टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह सीरियल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है के अलावा उड़ान, जीत गई तो पिया मोरे, विश और तेरा यार हूं मैं जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्या ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी की थी. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें