16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नए अरमान को इस वजह से फैंस कर रहे हैं नापसंद, एक्टर बोले- इसकी आदत जरूर…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित ने नया अरमान बनकर हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है में एंट्री की है. उनके लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग है, जिन्हें उनका चश्मा वाला लुक पसंद नहीं आ रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी चर्चा में है. शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को मेकर्स ने अनप्रोफेशनलिज्म की वजह से शो से बाहर कर दिया था. यह खबर एक बड़े झटके के रूप में आई, क्योंकि अरमान और रूही महत्वपूर्ण किरदार थे. प्रोडक्शन ने खुलासा किया कि शहजादा और प्रतीक्षा ने सेट पर परेशानी पैदा की थी. दोनों क्रू मेंबर्स से अच्छे से बात नहीं करते थे. यह बताया गया कि वे प्यार में थे और मेकअप रूम में एक साथ बहुत समय बिताते थे जिसके कारण शूटिंग में देरी होती थी. इसके बाद रोहित पुरोहित ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान के रूप में एंटर किया. गर्विता साधवानी ने रूही के रूप में प्रतीक्षा होनमुखे की जगह ली. इन नए कलाकारों की एंट्री लोगों को पसंद आई. रोहित पुरोहित को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और लोग अरमान के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.


फैंस से मिल रही नापसंदगी पर रोहित पुरोहित ने कही ये बात
लोगों को समृद्धि शुक्ला उर्फ ​​अभीरा के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई है. नए अरमान के लुक्स की भी काफी तारीफ हुई है. हालांकि कुछ नेटिजन्स अरमान के चश्मा पहनने के बारे में शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने रोहित से चश्मा हटाने का रिक्वेस्ट भी किया, क्योंकि उनकी आंखें खूबसूरत हैं. अब, रोहित पुरोहित ने इसपर रिएक्ट किया है.


रोहित पुरोहित ने अपने नए लुक को लेकर की बात
रोहित पुरोहित ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह अरमान के लुक को अच्छा बनाने के लिए चश्मा पहन रहे हैं, क्योंकि इससे वह थोड़े समझदार और वकील वाले लुक में खुद को ढाल पाएंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने सभी शो में एक अलग गेटअप या लुक लेने की कोशिश की है और वह यह कोशिश करते हैं कि दर्शकों को सभी शो में एक ही तरह का रोहित न दिखे.


रोहित ने अपने लुक के लिए किए ये बदलाव
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए रोहित ने अपने लुक के लिए बाल काटे और आखिरकार चश्मा पहनने से वह लुक आ गया जो वह शो के लिए चाहते थे. उन्होंने साझा किया, “इससे मैं अलग दिखने लगा और यह राजन सर का फोन था कि उन्होंने मुझे चश्मा पहनाया और धीरे-धीरे दर्शकों को इसकी आदत हो जाएगी. लोग इसे पसंद कर रहे हैं और पॉजिटिव रिसपांस भेज रहे हैं कि लुक नरम है और यही वह है जो हम हासिल करना चाहते थे.” ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, सचिन त्यागी, नियति जोशी, शिवम खजुरिया, सई बर्वे, ऋषभ जयसवाल, श्रुति रावत, संदीप कुमार, विनीत रैना, संदीप राजोरा, गौरव शर्मा, श्रुति उल्फत, शेरोन वर्मा, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, सिकंदर खरबंदा और मंथन सेतिया भी हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को कावेरी ने दिखाया नीचा, क्या अपने पति के अधिकार के लिए लड़ेगी अभीरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें