18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से कटेगा हर्षद चोपड़ा का पत्ता? लीप के बाद प्रणाली राठौड़ बनेगी नायरा! जानें यहां

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने फैंस को बेताब कर दिया है. प्रोमो में हर्षद चोपड़ा का एक्सीडेंट होते दिख रहा है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे है कि वो सच में तो शो को नहीं छोड़ रहे. वहीं, कहा जा रहा है कि प्रणाली राठौड़ शो में बनी रहेंगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है पॉपुलर शोज में से एक है. एक लंबे इंतजार के बाद अभिमन्यु और अक्षरा आखिरकार दोबारा शादी करने जा रहे हैं. अभिनव के निधन के बाद अभिमन्यु ने अभीर और अक्षरा को अच्छे से संभाला. अभीर अब चाहता है कि उसके माता-पिता दोबारा शादी करें. अभीर की खातिर अक्षरा, अभिमन्यु से शादी कर रही है, ताकि वो उसे एक परिवार दे सकें. दोनों के परिवार उनकी शादी की तैयारी में लगा हुआ है. वहीं, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो एक जेनरेशन लीप लेगा. कहा जा रहा है कि लीप के बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शो छोड़ देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षद उर्फ अभिमन्यु शो को अलविदा कह देंगे, लेकिन प्रणाली शो में बनी रहेगी. प्रणाली अपनी ही बेटी का किरदार निभाएगी. हालांकि, मेकर्स की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा बड़ा ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने फैंस को बेताब कर दिया है. प्रोमो में हर्षद चोपड़ा का एक्सीडेंट होते दिख रहा है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे है कि वो कही सच में तो शो को नहीं छोड़ रहे. प्रोमो के मुताबिक, अक्षरा अपनी शादी के लिए कोर्ट में अभिमन्यु का इंतजार कर रही हैं. अक्षरा दुल्हन के गेटअप में दिख रही है. अभिमन्यु और अभीर अदालत पहुंचने के लिए अपने घर से निकलते हैं लेकिन एक रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. तभी अक्षरा के हाथ से अभिमन्यु और अभीर की तस्वीर नीचे गिरकर टूट जाती है. साथ ही उसपर उसके हाथ से सिंदूर भी गिर जाता है. अक्षरा ये देखकर चौंक जाती है और घबरा भी जाती है.

प्रणाली निभाएगी अपनी बेटी का किरदार

कुछ समय से ये खबर चल रही है कि हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु कार दुर्घटना के बाद शो छोड़ देंगे. शो में जल्द ही लीप आएगा. अब फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो, प्रणाली राठौड़ को लीप के बाद भी शो में बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. मेकर्स नई पीढ़ी के लिए नई कहानी की तलाश में लगे हुए हैं. ये भी कहा जा रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली उनकी ही हमशक्ल बेटी का किरदार प्ले कर सकती है. कहा जा रहा है कि शो में नई एंट्री की वजह से लीप से पहले ही उनकी मौत हो सकती है. फिलहाल मेकर्स की ओर से ऑफिश्यिली कुछ कहा नहीं गया है और इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.

सुजीत की होगी ये रिश्ता क्या कहलाता है में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजीत, अक्षरा की मौत का वजह बनेगा. वो बिड़ला हाउस में एंट्री ले चुका है. प्रणाली राठौड़ उर्फ अक्षरा, अभिमन्यु और अभीर की तरह ही लीप से पहले मर जाएगी. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेकर्स निहारिका चौकसे के नाम पर विचार कर रहे हैं. निहारिका को दर्शक आखिरी बार सीरियल फालतू में देख चुके है और अब ये शो बंद हो चुका है. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

फहमान खान बनेंगे अभीर!

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में 20 साल का लीप आएगा जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी खत्म हो जाएगी. कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं जो लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बन सकते हैं और लीड रोल निभा सकते हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फहमान खान और तेजस्वी प्रकाश को मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. फहमान ने आखिरकार इन खबरों पर खुलकर बात की है. फहमान खान ने अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये खबर सच नहीं है क्योंकि इस बारे में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने उनके मैनेजर से संपर्क किया था लेकिन बाद में क्या हुआ उन्हें नहीं पता. फहमान ने आगे कहा कि किसी ने उनसे बात नहीं की और उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनके मैनेजर को फोन आया था या नहीं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु के साथ अभीर की भी चली जाएगी जान! बेटी को जन्म देगी अक्षरा, रखेगी ये नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें