Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो में कब आएगा लीप? जानें किस महीने के बाद से अक्षरा- अभिमन्यु की टूट जाएगी जोड़ी!

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहले भी लीप आ चुका है, जिसने दर्शकों को कहानी से बांधा हुआ था. मेकर्स शो को ज्याद से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नये-नये प्लान बनाते रहते है. शो काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. अब कहा जा रहा है कि एक बार फिर से इसमें लीप आएगा.

By Divya Keshri | September 12, 2023 6:42 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap Update: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. मंजरी के आग में फंसने के बाद उसकी हालत काफी खराब हो जाती है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. दूसरी तरफ महिमा अभिमन्यु पर आरोप लगाती है कि उसे अपनी मां की फ्रिक नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि सीरियल में जल्द ही लीप आएगा. कुछ रिपोर्ट्स बताते है कि शो में लीप नहीं आएगा. ऐसे में फैंस कंफ्यूज है कि शो में जेनरेशन लीप आएगा या नहीं. अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसे जानकर फैंस को झटका लगेगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप!

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहले भी लीप आ चुका है, जिसने दर्शकों को कहानी से बांधा हुआ था. मेकर्स शो को ज्याद से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नये-नये प्लान बनाते रहते है. शो काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. इसकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. कहानी हिना खान और करण मेहरा से शुरू हुई थी अब इसमें हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल निभा रहे है. इससे पहले शिवांगी जोशी औऱ मोहसिन खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसके बाद शो ने जेनरेशन लीप लिया और हर्षद- प्रणाली की एंट्री हुई थी. अब इस 14 साल पुराने शो में एक और लीप आने वाला है. जी हां, आपने सही पढ़ा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस महीने आएगा लीप

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स लीप कब लाएंगे. इसपर अपडेट आया है. गॉसिप्स टीवी के अनुसार, ट्विटर हैंडल जो लोकप्रिय टीवी शो और मशहूर हस्तियों से संबंधित सभी अपडेट साझा करता है, तो उन्होंने बताया कि शो संभवता नवंबर के महीने में जनरेशन लीप लेगा. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है. ऐसे में सच में नवंबर में शो में लीप आएगा या नहीं ये जानने ते लिए फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. शायद तब तक मेकर्स ही कुछ अनाउंस कर दे. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रीमियर 2009 में स्टार प्लस पर हुआ था. दोनों आठ साल तक शो से बने रहे थे.


Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या मंजरी की हो जाएगी मौत! क्या होगा अभिमन्यु का? शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहेंगी अमी त्रिवेदी?

वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें मंजरी का ट्रैक खत्म कर दिया जाएगा. इसपर अमी त्रिवेदी ने कहा, “मैंने वास्तव में प्रोमो नहीं देखा है. दूसरे, मुझे यह नहीं बताया गया कि मैं शो छोड़ रही हूं या ऐसा कुछ भी. तो, ट्रैक चल रहा है. हम जिन सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं, वे बहुत कट-टू-कट हैं. सीक्वेंस बहुत तेजी से चल रहा हैं जैसे कि अगर शूटिंग आज हो रही है, तो इसे तुरंत एक दिन बाद प्रसारित किया जाता है.

मंजरी को आएगा होश

ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्रैक की बात करें तो अक्षरा गाना गाती है और उसके म्यूजिक थेरेपी का असर मंजरी पर होता है. वो धीरे-धीरे अपनी आखें खोलती है. मंजिरी को होश में आते देख हर किसी को राहत महसूस होती है. अक्षरा, अभिमन्यु को अपनी मां से मिलने के लिए कहती है. उसका मानना है कि वह उसके स्नेह के लायक नहीं है और खुद को उससे दूर रखने पर जोर देता है. अक्षरा जोर डालती है कि उसे मिलना ही चाहिए. वहीं, मंजरी परेशान होती है कि अभी तक उसका बेटा अभिमन्यु उससे मिलने क्यों नहीं आया.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: किस बात पर भड़कीं अभिमन्यु की मां मंजरी? बोलीं-आप पर्सनली रूप से किसी को निशाना…

Next Article

Exit mobile version