9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये शख्स है दादी सा के हमले के पीछे, अपने ही बने अभीरा की जान के दुश्मन

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चलेगा कि वो किलर अभीरा को मारने आए थे. वहीं, मनोज बताता है कि वो अपना अलग फर्म शुरू करने जा रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में तीन महीने का लीप आ गया है. अभीरा और अरमान की शादीशुदा जिंदगी में नयी-नयी दिक्कतें आ रही है. दूसरी तरफ रूही और रोहित अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार गरबा खेलते हैं और सभी काफी एंजॉय करते है. तभी एक शख्स अभीरा को चाकू मारने की कोशिश करता है, लेकिन तभी अरमान इस बात से अनदान अभीरा को अपने साथ ले जाता है.

अभीरा की जगह किसे लगेगा चाकू

सीरियल में दिखाया जाएगा कि मनोज मंच पर जाकर अपने इस्तीफे के बारे में सबको बताता है. मनोज कहता है वो अपना फर्म शुरू करने जा रहा है. अभीरा और अरमान उसे रोकते है, लेकिन वो किसी की नहीं सुनता. वहीं, जैसे ही दादी सा बाहर आती है, किलर उसे चाकू मार देता है और उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है.

माधव कौन से सच्चाई बताएगा अरमान को

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चलेगा कि वो किलर अभीरा को मारने आए थे. माधव को ये सच्चाई उसके पुलिस ऑफिसर दोस्त से पता चलती है. अरमान, अभीरा को बताता है कि वो किलर उसके लिए आए थे और दादी सा गलती से घायल हो गई.

क्या पोद्दार परिवार का ये शख्स होगा हमले के पीछे

जैसा कि पहले दिखाया गया कि अभीरा को केबिन मिलने से मनोज नाखुश है. वेन्यू से निकलने के बाद वो दादी सा पर हमला करने वाले गुंडे से टकराता है. तभी चाकू नीचे गिर जाता है और मनोज उसे उठाता है. जिसके बाद उसके चेहरे पर एक खतरनाक स्माइल होती है. इससे साफ पता चलता है कि इस हमले में मनोज की भागीदारी है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को अबॉर्शन कराने की सलाह देगा डॉक्टर, अरमान को नहीं है कुछ भी पता

Also Read– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जिंदगी और मौत के बीच झूल रही दादी सा की सांसें, अभीरा पर टूटा दुखों का पहाड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें