Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों रूही और अभीरा की स्टोरी दिखाई जा रही है. अभीरा के पास रूही का बच्चा है और ये सच पोद्दार परिवार में रोहित और अरमान के अलावा कोई नहीं जानता. ट्रैक के अलावा शो को लेकर बात करें तो इसमें अभीरा के भाई अभीर की एंट्री हो गई है. शो से अभीर का पहला लुक सामने आ गया है. अभीर के आने से शो में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में मोहित परमार की एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर के रोल में मोहित परमार दिखेंगे. शो से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वह अरमान के साथ दिख रहे हैं. गॉसिप टीवी ने ये तसवीर एक्स पर शेयर की है. फोटो में पोद्दार हाउस में अरमान और अभीर दिख रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. अभीर ग्रीन जैकेट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. जबकि अरमान ने व्हाइट कलर का जैकेट और ब्लैक जींस पहना हुआ है. दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपना बच्चा रूही के गोद में रख देती है. रूही इस बात से गुस्सा हो जाती है और कहती है ये सामान यहां से हटा लो. रूही बच्चे को सामान कहती है, जिसे सुनकर सब चौंक जाते हैं. रात में अभीरा को एक बुरा सपना आता है और जिसमें वह देखती है कि रूही उसके बेबी को उससे ले लेती है. हालांकि ये एक सपना होता है. जब उसकी नींद खुलती है तो वह देखती है उसका बच्चा खूब रोता रहता है. अभीरा उसे चुप नहीं करा पाती और उसे समझ नहीं आता कि वह उसे कैसे चुप कराए.