24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लैमरस अंदाज में दिखीं ‘नायरा’, तो शिवांगी जोशी के फैंस बोले- मेरा दिल टूट…

Shivangi Joshi photo : टीवी शो ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' की मुख्य कलाकार नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आज हर में पहचानी जाती है. शिवांगी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में संस्कारी बहू टाइप दिखनी वाली नायरा असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. अक्सर एक्ट्रेस की तसवीरें फैंस को दिल चुराती रहती है.

Shivangi Joshi photo : टीवी शो ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ की मुख्य कलाकार नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आज हर में पहचानी जाती है. शिवांगी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में संस्कारी बहू टाइप दिखनी वाली नायरा असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. अक्सर एक्ट्रेस की तसवीरें फैंस को दिल चुराती रहती है.

शिवांगी जोशी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक बेहद खूबसूरत तसवीर शेयर की है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक व्हाइट हार्ट की इमोजी बनाई है. लाइट पिंक टॉप और व्हाइट जींस में शिवांगी की ये तसवीर फैंस को दीवाना बना रही है. कैमरे की तरफ ना देखकर एक्ट्रेस नीचे की तरफ देख रही है. इस तसवीर की खास बात ये है कि उनके अपोटिज एक मिरर है जिसमें वो दिख रही है.

इस दिल चुरा लेने वाली तसवीर पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वॉव, माशा अल्लाह.’ एक ने लिखा, ‘मेरा दिल हमेशा टूट जाता है जब आप रिप्लाई नहीं करती है.’ एक ने लिखा, ‘आप एक राजकुमारी जैसी लग रही है.’ एक ने लिखा, ‘नजर ना लग जाए किसी की.’ एक ने लिखा, ‘मार डालने का इरादा है क्या.’ एक ने लिखा, ‘आप एक परी की तरह लग रही है.’ वहीं, कई अन्य यूजर्स ने इसपर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘बबीता जी’ दिखी बेहद हॉट, फैंस बोले- तारक शो में आपको…

इससे पहले शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो येलो टॉप में औऱ शार्ट स्कर्ट में काफी हॉट लग रही थी. उनके खुले हुए बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन की जगह बटरफ्लाई वाली इमोजी पोस्ट किया था.

बता दें कि शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह ‘बेइंतहा’ में आयर हैदर के किरदार में नजर आईं. अभिनेत्री सीरियल ‘बेगुसराय’ में भी नजर आईं थी जिसमें उन्‍होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था. इसके बाद साल 2016 से वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं. शिवांगी ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018′ की लिस्‍ट में में 5 वें नंबर पर थी जिसे ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने जारी किया था.

Also Read: शहनाज गिल के रेट्रो लुक ने फैंस के उड़ाए होश, कमेंट में बोले- देखो चांद आया…

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें