14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम ‘नायरा’ ने अस्पताल से शेयर की अपनी तसवीर, फैंस हुए परेशान, जानें पूरा मामला

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वो कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट की, जिसे देखकर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए.

Shivangi Joshi kidney infection: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) उर्फ नायरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर वो अपनी तसवीरों और वीडियोज से फैंस को इम्प्रेस करती रहती है. लेकिन इस बार उनके लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किडनी इंफेक्शन हुआ है.

शिवांगी जोशी को हुआ किडनी इंफेक्शन

शिवांगी जोशी को किडनी इंफेक्शन हुआ है और इसे लेकर उन्होंने खुद अपने फैंस को बताया है. एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से बिस्तर पर लेटे हुए फोटो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में वो लिखती है, हाय सभी को. पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में संक्रमण है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और भगवान की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाइड्रेटेड रहना है.

शिवांगी के पोस्ट से सब हुए परेशान

शिवांगी जोशी के पोस्ट पर यूजर्स से लेकर स्टार्स कमेंट कर रहे है. रूबीना दिलैक ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ. धीरज धूपर ने लिखा, अरे ध्यान रखना और जल्दी ठीक हो जाओ.. तुम्हें सारा प्यार और देखभाल भेज रहा हूं. श्रद्धा आर्या ने लिखा, ओह नो…जल्दी ठीक हो जाओ राजकुमारी! वास्तव में! आपको ढेर सारा प्यार और हीलिंग. श्वेता तिवारी ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ माय लव. कई यूजर्स ने भी कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की.

Also Read: हिना खान या शिवांगी जोशी? इन हसीनाओं ने ‘बेशरम रंग’ पर दिखाए किलर डांस मूव्स,कौन सा आया आपको पसन्द? VIDEO
शिवांगी जोशी इस शो में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी आखिरी बार बालिका वधू 2 में नजर आई थी. हालांकि ये शो कुछ महीनों बाद ही बन्द हो गया था. इसके अलावा वो शालीन भनोट के शो बेकाबू में एक छोटी भूमिका में भी दिखाई देंगी. वहीं, वो कपूर के आगामी शो ब्यूटी एंड बीस्ट में डबल रोल प्ले करती दिखेंगी. इसकी शूटिंग एक हफ्ते के अन्दर शुरू हो जाएगी. बता दें कि साल 2013 में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ में नजर आईं थीं. अभिनेत्री सीरीयल ‘बेगुसराय’ में भी नजर आईं थी जिसमें उन्‍होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें