18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Cast: कुमकुम भाग्य के इस एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट,लीप के बाद बनेगा अभीर!

ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि अभिमन्यु और अभीर कोर्ट जाने के लिए निकलते है. लेकिन रास्ते में दोनों का एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं, नये कास्ट को लेकर नया अपडेट आया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New cast: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आएगा और कहानी बदल जाएगी. हालांकि नये कास्ट की तलाश जारी है. अबतक कई नाम सामने आ गए है, जो सीरियल में एंट्री कर सकते हैं. इस बीच फैंस के दिमाग में कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब वो जानना चाहते है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आएगा? ये रिश्ता क्या कहलाता है में कौन एंट्री करेगा? इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे नाम आए है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो शो में एंट्री लेंगे. लिस्ट में फहमान खान, तेजस्वी प्रकाश, कुमकुम भाग्य एक्टर शिवम खजूरिया, रणदीप रॉय, जन्नत जुबैर का नाम शामिल है. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है को 14 साल हो गए है और इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. फैंस इसपर जमकर प्यार बरसाते है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर आया नया अपडेट

ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि अभिमन्यु और अभीर कोर्ट जाने के लिए निकलते है. लेकिन रास्ते में दोनों का एक्सीडेंट हो जाता है. अक्षरा दोनों का इंतजार करती होती है. कहा जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद हर्षद का किरदार खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि इसका एंड मेकर्स दूसरा भी कर सकते है. कहानी को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, खबरें है कि प्रणाली राठौड़ और बाकी कलाकार 10 नवंबर को अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे. हालांकि, कुछ पुष्टि नहीं हुई है.

अनीता राज का नाम है तय

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आएगा, इतना तो तय है. मेकर्स तेजी से नये चेहरों की तलाश कर रहे हैं. हाल ही में, निर्माता राजन शाही ने पुष्टि की कि शो में लीप आने के बाद इसमें छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस अनीता राज एंट्री लेगी. ऐसा भी कहा जा रहा था कि शो में फहमान खान बतौर लीड एंट्री लेंगे. हालांकि, एक्टर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “सच बात बताऊं आपको कि मुझे, अभी फ़िलहाल तो मैंने एक शो खत्म किया है. और ये रिशा का पता नहीं मुझे कि क्या हो रहा है… अप्रोच शायद… मेरे मैनेजर से बात हुई है. वो मुझे हर चीज नहीं बोलते है, जो महत्वपूर्ण होता है वही बोलता है. तो, मुझे नहीं पता कि वह बातचीत कितनी दूर तक गई है. अगर मुझे नहीं पता, तो मैं कमेंट नहीं करना चाहता इस पर.”

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा की बेटी बनेगी हेली शाह! इस दिन आखिरी एपिसोड शूट करेंगे हर्षद-प्रणाली

ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवम खजूरिया लेंगे एंट्री!

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद के लीड रोल के लिए जन्नत जुबैर से भी संपर्क किया गया है. इसपर एक सूत्र ने फिल्मीबीट ने बताया था कि, “नहीं, जन्नत जुबैर शो में प्रणाली राठौड़ की जगह नहीं ले रही हैं. चैनल शो के लिए एक नए चेहरे की तलाश में है, जो टीवी पर ना आया हो.” वहीं, सीरियल के लिए मेल लीड के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. पहले खबरें थी रणदीप रॉय इसमें मुख्य रोल निभाएंगे. उसके बाद बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुमकुम भाग्य अभिनेता शिवम खजूरिया से मुख्य भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ने संपर्क किया है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सलमान खान की हीरोइन बनेंगी अक्षरा की बेटी! लीप के बाद शो में लेंगी एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाय जाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिमन्यु से मिलने अस्पताल पहुंचीं. महिमा कहती हैं कि अगर अभिमन्यु उनके फैसले से असहमत हैं, तो उन्हें अपना एमडी पद छोड़ना होगा. अभिमन्यु ने बिड़ला अस्पताल में नौकरी छोड़ने का फैसला किया. महिमा अभिमन्यु से अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहती है. अक्षरा गोयनका को बताती है कि अभिमन्यु ने नौकरी छोड़ दी है. वह डॉक्टरों से अभिमन्यु को नौकरी न देने के लिए कहती है. अभिमन्यु अक्षरा से भिड़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें