Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस वजह से प्रणाली राठौड़ ने शो के लिए कहा हां, बताई ये खास वजह

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नयी अक्षरा के रोल में प्रणाली राठौड़ दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने किस वजह से शो के लिए हां कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 10:40 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai pranali rathod: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी अब बदल गई हैं. ट्रैक ने नया मोड़ ले लिया है. नयी अक्षरा के रुप में प्रणाली राठौड़ की इंट्री हो चुकी हैं. प्रणाली और अभिमन्यु का रोल निभा रहे हर्षद चोपड़ा के साथ दर्शकों को उनकी केमेस्ट्री पसन्द आ रही है. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने शो को हां कहा.

प्रणाली राठौड़ को पिछली बार दर्शकों ने बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी का रोल करते देखा था. अब एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से फैंस को दीवाना बना रही हैं. प्रणाली ने टेली चक्कर के साथ एक इंटरव्यू में बतया कि किस वजह से उन्होंने इस शो के लिए हां कहा था.

एक्ट्रेस कहती है, वह शो की फैन रही है. जब वह छोटी थी तब वह अपनी मां के साथ शो देखती थी. प्रणाली ने खुलासा किया कि जिस तरह से वे परिवार, उनके संबंधों और सभी को चित्रित करते थे, वह उन्हें पसंद था. प्रणाली ने कहा कि शो का मिलना मैंने कभी कल्पना भी नहीं किया था. इसलिए जब मुझे शो में रोल का ऑफर हुआ तो इसे मना करने का कोई वजह नहीं था.

Also Read: निक जोनास की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस तरह एक्ट्रेस ने लॉस एंजिल्स में पति संग मनायी दिवाली, PHOTOS

वहीं, प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में कहा मैं शुरुआत में नर्वस थी लेकिन जब हमने साथ में मॉक शूट किया, तो यह इतना अच्छा था कि मुझे उसके साथ एक सीन करने में सहज महसूस हुआ. मुझे तुरंत लगा कि हमारा सीन बहुत अच्छा है और इसी तरह हमारा चयन भी हुआ. मुझे उसके साथ काम करने में बहुत मजा आता है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु का रोल हर्षद चोपड़ा निभा रहे हैं. शो में प्रणाली और अभिमन्यु की ऑन- स्क्रीन जोड़ी अभी से ही फैंस पसन्द करने लगे है. वहीं, प्रणाली राठौड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने सीरियल ‘प्यार पहली बार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.

Next Article

Exit mobile version